दिल्ली: राष्ट्र आज 71वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मना रहा है. राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है. आज सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित किया.
भव्य परेड जारी
राजपथ पर 71वें गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेएम बोलसोनारो हैं. ध्वजारोहण के बाद राजपथ पर भव्य परेड की शुरुआत हो गई। दुनिया इस समय देश की सैन्य ताकत को देख रही है. पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्री इसमें उपस्थित हैं.
राष्ट्रपति से पहले उनकी पत्नी पहुंची
गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति की पत्नी उनसे पहले राजपथ पर पहुंचती हैं. क्योंकि राष्ट्रपति समारोह के मुख्य अतिथि के साथ राजपथ पर पहुंचते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी की अगुवानी पीएम मोदी ने की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अगुवानी की. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजपथ पर अगवानी की.
जानिये वार मेमोरियल के बारे में
44 एकड़ में फैले वॉर मेमोरियल चार सर्कल से बना हुआ है- अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र. इनमें 25,942 जवानों के नाम ग्रेनाइट के टेबलेट पर स्वर्ण अक्षरों में लिखे हुए हैं. पीएम ने ही पिछले साल 25 फरवरी को देश को 44 एकड़ में फैले वॉर मेमोरियल को समर्पित किया था. बता दें कि इससे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख अवसरों- स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दिया करते थे.
ये भी पढ़ें- बस कुछ ही देर में दिखेगा राजपथ से भव्य आयोजन का नजारा