International Yoga Day 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राज्य के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी. उन्होंने मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के गैरीसन ग्राउंड में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में यह बात कही. ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में शिवराज ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में हमने फैसला किया है कि विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी. यह कदम स्वस्थ रहने में लोगों की मदद करने के लिए उठाया जाएगा…’ उन्होंने कहा, ‘योग कोई संकीर्ण चीज नहीं है. योग तो 180 से ज्यादा देशों में हो रहा है. योग का किसी पंथ से भी संबंध नहीं है. योग तो विश्व कल्याण के लिए है.’ 


'निरोग शरीर पहला सुख'
शिवराज ने कहा कि निरोग शरीर पहला सुख है. उन्होंने कहा, ‘योग शरीर की शक्ति और मन की शांति बढ़ाता है. योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए एक वरदान है. आइए, योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प करें. योग को अपनाएं, देश को स्वस्थ बनाएं.’ 


संयुक्त राष्ट्र में योग सेशल का नेतृत्व करेंगे पीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सारा विश्व योगमय हो गया है. मोदी आज अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय पर योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने भारत की इस विधा को जन-जन तक पहुंचाया है.’ बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वार्षिक आयोजन के रूप में चिह्नित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पहली बार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तावित किए जाने के नौ साल बाद भारतीय नेता पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस दिन के ऐतिहासिक आयोजन में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे.


180 से अधिक देशों के लोग यहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले योग दिवस समारोह में भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों समेत राजनयिक, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और एजेंसियों ने कहा है कि वे ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ‘उत्सुक’ हैं. 


ये भी पढ़िए- 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते को लेकर आई बड़ी अपडेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.