7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते को लेकर आई बड़ी अपडेट

7th pay commission, Salary Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार जल्द ही उन्हें एक बड़ा तोहफा दे सकती है. जुलाई के बाद बढ़ने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) में कितना इजाफा होगा, इसको लेकर काफी दिनों से चर्चा है. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को 42% से महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2023, 05:23 PM IST
  • जानिए क्या है नई अपडेट
  • सैलरी में होगा बंपर इजाफा
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते को लेकर आई बड़ी अपडेट

7th pay commission, Salary Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार जल्द ही उन्हें एक बड़ा तोहफा दे सकती है. जुलाई के बाद बढ़ने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) में कितना इजाफा होगा, इसको लेकर काफी दिनों से चर्चा है. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को 42% से महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  AICPI इंडेक्स के आंकड़े इशारे कर रहे हैं कि इस बार महंगाई भत्ते (DA) में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है. अप्रैल 2023 तक आंकड़े आए हैं. मई और जून के आंकड़े आने हैं. 10 दिन बाद यानि 30 जून को मई के नंबर्स सामने होंगे. जिससे साफ हो जाएगा कि महंगाई भत्ता में कितना बढ़ोतरी हुई है.

4 फीसदी हो सकती है बढ़ोतरी
एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते में अभी तक 4% इजाफा होना तय है. AICPI इंडेक्स का नंबर अभी 134.2 अंक पर है. जनवरी 2023 से अब तक नंबर्स में करीब 2 अंक का उछाल आ चुका है. वहीं, DA स्कोर में कुल 2.69 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अभी मई और जून के नंबर्स भी आने हैं. इसमें कम से कम 1 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के आसार हैं. इस स्थिति में महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी पहुंच जाएगा. 

समझिए डीए हाइक का पूरा खेल

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कंज्यूमर महंगाई यानी All India Consumer price Index पर निर्भर करता है. अगर इस आंकड़े में लगातार इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता भी उसी क्रम में बढ़ता है. इस साल की पहली छमाही के लिए कंज्यूमर महंगाई चार महीने के आंकड़े आए हैं. इसमें फरवरी में मामूली गिरावट के बाद मार्च और अप्रैल में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल में AICPI इंडेक्स 134.2 अंक पर रहा है. इससे कन्फर्म है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ेगा. लेकिन, अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं. अगर ये इंडेक्स 1134.5 तक भी जाता है तो महंगाई भत्ता 4% बढ़ सकता है.

महंगाई भत्ता को लेकर नया फॉर्मूला
7th pay commission के तहत महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया था. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है. मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है. श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़