नई दिल्लीः तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान बैठे हैं. लगभग 11 महीनों से बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन के कारण लोगों को दिल्ली-एनसीआर के बीच आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में बंद सड़क खोलने को लेकर किसान नेताओं और प्रशासन में सहमति बन गई है.
दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर लगे कंक्रीट बेरिकेड्स और नुकीली कीलों को हटा दिया है. रास्ता खुलने से दिल्ली-हरियाणा के बीच आवाजाही करने वालों को राहत मिलेगी. मुख्यतः उन लोगों को फायदा होगा जो रोजाना दिल्ली-रोहतक और बहादुरगढ़ के बीच आवागमन करते हैं.
'5 फुट रोड खोलने की दी अनुमति'
किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने जी हिन्दुस्तान से बात करते हुए बताया, 'हमने कुछ शर्तों के साथ 5 फुट रोड खोलने की अनुमति दी है. ये औद्योगिक इलाका है, इसलिए मजदूरों और उद्योगपतियों की समस्या के चलते हमने ये निर्णय लिया है. हालांकि, शर्तें सबको माननी पड़ेंगी.'
रात में बंद रहेगी सड़क
उन्होंने कहा कि बैठक में बड़े निर्णय लिए गए हैं, जिनमें मुख्य है कि अभी सिर्फ 5 फुट का रास्ता खोला जाएगा, जिससे दोपहिया, एम्बुलेंस और पैदल आने-जाने वाले निकल सकेंगे. इस दौरान एक नियत समय रहेगा, जब आवागमन होगा. सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. रात को सिर्फ एम्बुलेंस की एंट्री होगी.' निश्चित समय के पीछे किसान नेताओं ने ये तर्क दिया है कि रात में उन्हें खतरा होगा इसलिए रात को सड़क बंद की जाएगी.
'कोशिश है पूरा रास्ता खोला जाए'
वहीं, आउटर सर्कल के डीसीपी और किसान नेताओं से बातचीत में मौजूद रहे डीसीपी परविंदर सिंह ने इसे प्रशासन की बड़ी जीत बताया. जी हिंदुस्तान से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अभी फिलहाल कुछ बातों पर सहमति बनी है. कोशिश है कि पूरा रास्ता खोला जाए. हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि 5 फुट से ज्यादा रोड खोला जाए और चौपहिया वाहनों को भी निकलने दिया जाए.'
'पुलिस की तरफ से नहीं है कोई रोक'
उन्होंने कहा कि ये हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के लगातार संघर्ष और बातचीत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि यहां पर भारी पुलिसबल तैनात किया है और हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरा रास्ता खोल दिया है. हमारी तरफ से कोई रोक नहीं है.
यह भी पढ़िएः भाजपा कई दशकों तक देश में प्रभावी रहेगी, पीके के इस बयान पर क्या बोलीं ममता बनर्जी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.