नई दिल्ली: सियासी गलियारे में एक बार फिर कांग्रेस बनाम बीजेपी की जंग छिड़ गई है. संसद में झूठ बोलने को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश और भाजपा नेता अमित मालवीय के बीच जबरदस्त ट्विटर वॉर होता हुआ नजर आया. आपको समझाते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है.
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज
जयराम रमेश ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का उदाहरण देते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा, ब्रिटेन में एक संसदीय समिति की जांच में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा संसद में झूठ बोलने का तथ्य सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति भी छोड़ दी जबकि कुछ और प्रधानमंत्री भी हैं जो संसद और देश को रोजाना ट्रूथफ्री स्वीटनर की खुराक देते हैं.
A Parliamentary Committee in UK investigated and concluded that PM Boris Johnson lied to Parliament. He has now resigned as MP and quit politics, he says for now.
There are some other PMs who provide the Parliament and the nation with a daily dose of TruthFree sweetners.…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 10, 2023
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, सोचिए अगर उन्हें उनके झूठ, मनगढ़ंत बातों और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी के लिए जवाबदेह ठहराया जाए. उन्होंने भाजपा के 'अच्छे दिन आने वाले हैं ' के पुराने नारे पर कटाक्ष भी किया.
झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने का लगाया आरोप
जयराम रमेश के इस ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि, राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे हैं, जिन्होंने अयोग्य घोषित किए जाने से पहले अक्सर सदन के पटल का इस्तेमाल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए किया.
Rahul Gandhi is the biggest LIAR, who used floor of the house often, of course before he was disqualified, to peddle lies and propaganda. But why is the Congress in twist? Rahul Gandhi was never the Prime Minister and may not have a shot at it, till he remains disqualified.… https://t.co/8fLUlJk6dh
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 10, 2023
कांग्रेस की दुविधा का सवाल उठाते हुए मालवीय ने आगे कहा कि, राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहे. भाजपा नेता ने राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने का जिक्र करते हुए और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद दिलाते हुए भी जयराम रमेश और कांग्रेस पर कटाक्ष किया.
इसे भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह इस दिन दिखाएंगे अपनी ताकत, जानें क्या है प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.