नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से चल रही जंग में भारत (India) को दोहरी सफलता मिल रही है. जहां एक ओर उपचाराधीन मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है तो दूसरी ओर टीकाकरण (Corona Vaccine) अभियान तेजी से चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Statue of Unity से चलेंगी आठ नई ट्रेनें, PM Modi ने किया उद्घाटन


इसके अलावा संक्रमण के नए मामलों में भी तेजी से कमी आ रही है. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 (Covid-19) से अबतक संक्रमित हुए लोगों में दो प्रतिशत से भी कम उपचाराधीन हैं. यह संख्या 2,08,826 है. इनमें से सर्वाधिक लोग केरल में है. केरल में 68,633, महाराष्ट्र में 53,163, उत्तर प्रदेश में 9,162, कर्नाटक में 8,713, पश्चिम बंगाल में 7,151 और तमिलनाडु में 6,128 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ें- वैक्सीन की कीमत: आपको कितने रुपये में मिलेगी? जानिए पूरी डिटेल


नए मामलों में तेजी से आई कमी


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में तेजी से कमी आई है. बयान में कहा गया कि गत 10 दिन से लगातार रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम है. मंत्रालय ने कहा, ‘पहली बार भारत में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के मुकाबले दो प्रतिशत से भी कम (1.98 प्रतिशत) रह गई है.’ मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 1,01,96,885 मरीज ठीक हो चुके हैं जो उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मुकाबले 99,88,059 अधिक है.



ये भी पढ़ें- PM Modi in Start Up Summit: 'युवाओं में भारत का भविष्य बदलने की शक्ति'


मौत में भी आई कमी


बयान में कहा गया कि गत 23 दिनों से भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम है. मंत्रालय ने कहा कि गत 24 घंटे में हुई 181 लोगों की मौतों में से 66.30 प्रतिशत मौत छह राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में सीमित हैं. भारत में रविवार को सामने आए 15,144 नए मामलों के साथ अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई जिनमें से 1,01,96,885 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जो कुल मरीजों का 96.58 प्रतिशत है. मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 181 मौतों के साथ अबतक देश में 1,52,274 लोगों की जान इस महामारी में गई है.


ये भी पढ़ें- वैक्सीन क्रांति: आत्मनिर्भर भारत में कोरोना का स्वदेशी समाधान शुरू


उत्तर प्रदेश में लगे सबसे ज्यादा टीके


देशभर में टीकाकरण मुहिम के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक 21,291 लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया. भारत में 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 (Covid-19) के टीके की पहली खुराक शनिवार को दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सर्वाधिक 21,291 लोगों को टीका लगाया गया. इसके बाद आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में 18,412, महाराष्ट्र (Maharashtra) में 18,328, बिहार (Bihar) में 18,169, ओडिशा (Odisha) में 13,746, कर्नाटक में 13,594, गुजरात (Gujrat) में 10,787, राजस्थान (Rajasthan) में 9,279, पश्चिम बंगाल (West Bangal) में 9,730, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 9,219 और केरल (Keral) में 8,062 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावा, टीकाकरण के पहले दिन छत्तीसगढ़ में 5,592, हरियाणा में 5,589, दिल्ली में 4,319, तेलंगाना में 3,653, असम में 3,528, झारखंड में 3,096, उत्तराखंड (Uttrakhand) में 2,276, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 2,044, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 1,517 और पंजाब (Panjab) में 1,319 लोगों को टीका लगाया गया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234