नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के केवड़िया से आठ नई ट्रेनें शुरू की. ये ट्रेनें केवड़िया से देश की आठ विभिन्न जगहों के बीच चलाई जाएंगी. केवड़िया वही स्थान है, जहां पर स्टेचू ऑफ यूनिटी स्थित है. प्रधानमंत्री ने इन ट्रेनों का एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से उदघाटन किया. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी तथा देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी हिस्सा लिया.
इन ट्रेनों को भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से शुरू किया गया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से लोग दुनिया के सबसे बड़े स्टेचू, स्टेचू ऑफ यूनिटी को देखने बहुत आसानी से पहुंच सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर, 2018 में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन उनकी 143वीं जयंती के अवसर पर किया था.
Prime Minister Narendra Modi flags off eight trains connecting Statue of Unity in Kevadia, Gujarat with different regions of the country, via video conference. pic.twitter.com/QkzIB0bnKG
— ANI (@ANI) January 17, 2021
ये ट्रेनें केवड़िया को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, महाराष्ट्र के दादर, गुजरात के अहमदाबाद, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, मध्य प्रदेश के रीवा, चेनई और प्रताप नगर से जोड़ेंगी.
कहां तक चलेंगी आठ ट्रेनें –
- केवड़िया से वाराणसी
- केवड़िया से दादर
- केवड़िया से अहमदाबाद
- केवड़िया से हजरत निजामुद्दीन
- केवड़िया से रीवा
- केवड़िया से चेन्नई
- केवड़िया से प्रतापनगर
इन ट्रेनों में से केवड़िया और अहमदाबाद के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच होंगे. इन कोच में शीशे की छत के साथ कई अन्य नई खूबियां भी होंगी.
यह भी पढ़िए ःCorona Vaccine: भावुक हुए PM Modi ने कोरोना काल को किया याद, पढ़िए 11 बड़ी बातें
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/