नई दिल्लीः जैसी कि उम्मीद थी उसी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget-2021 (केंद्रीय बजट-2021) पेश करते हुए सबसे पहले हेल्थ सेक्टर का जिक्र किया. वित्त मंत्री बीते साल 2020 की तमाम चुनौतियों और Corona महामारी को याद करते हुए कहा कि, सोचा नहीं था कि ऐसी भी कोई स्थिति देश झेलेगा. उन्होंने कहा कि देश ने ऐसी विकट परिस्थिति में दो वैक्सीन तैयार की हैं और टीकाकरण भी हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने Corona टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ का आवंटन किया. स्वास्थ्य के लिए 2.3 लाख करोड़ का बजट आवंटन किया गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने बजट के 6 आधार बताए और इसमें सबसे ऊपर स्वास्थ्य कल्याण को रखा. उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 के विरुद्ध स्वयं के नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा और क्या हुआ है खास, डालते हैं एक नजर- 


आगे क्या होगा
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लागू होगी
पब्लिक हेल्थ सेक्टर के लिए वेबसाइट बनाई जाएगी
ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर बनेंगे
नेशनल हेल्थ सेंटर की बेहतरी के लिए काम
चार वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे.
मिशन पोषण 2.0 लॉन्च की जाएगी.
जल्द आएंगी दो कोरोना वैक्सीन
दो मोबाइल हॉस्पिटल बनाए जाएंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.