सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक घायल, पत्नी और PA की मौत

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) के कार सड़क हादसे की शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी और PA की मौत हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2021, 10:36 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की कार दुर्घटनाग्रस्त
  • भीषण हादसे में पत्नी और PA की हुई मौत
सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक घायल, पत्नी और PA की मौत

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में AYUSH मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी और PA की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. ये हादसा कर्नाटक के अंकोला में हुआ है. बताया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. परिवार के 6 लोग उस वक्त गाड़ी में सवार थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली जानकारी

केंद्रीय मंत्री की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा इतना भयानक था कि उनकी पत्नी और PA की मौत हो गई. श्रीपद नाइक (Shripad Naik) समेत अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) ने मंत्री नाइक की हालत के बारे में जानकारी हासिल की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है. श्रीपद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी व रक्षा राज्यमंत्री हैं. आपको बता दें, श्रीपद नाइक उत्तरी गोवा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि 'रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं. गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है. श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों.'

वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'दुखद। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक जी की धर्मपत्नी विजिया नाइक जी की सड़क दुर्घटना में निधन की सूचना से दुखी हूं. ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे, दुर्घटना में घायल श्रीपद नाइक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की से कामना करता हूं. बाबा बैद्यनाथ उनको यह आघात सहने की शक्ति दे.'

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की कार कर्नाटक के अंकोला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में श्रीपद नाइक की पत्नी विजया नाइक की मौत हो गई है. बता दें कि 04 अक्टूबर 1952 को जन्मे नाइक पहली बार 1999 में नार्थ गोवा सीट से सांसद बने. उसके बाद उन्होंने अगले चार बार 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार इस सीट से जीत दर्ज की.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़