Kanpur में सवारियों से भरी एसी बस और टेम्पो की जोरदार टक्कर में 17 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्लीः Kanpur bus tempo Acciedent news: यूपी के कानपुर में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां देर रात एक एसी शताब्दी बस और टेम्पो में हुई भिड़ंत में करीब 17 लोगों की मौत की खबर है. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है. इनमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
दिल्ली जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार एसी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी. इसमें करीब 45 लोग सवार थे. कानपुर से 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक डीसीएम ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान सामने आ रही टेम्पो बीच में फंस गई और ये हादसा हो गया. टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है. इसके अलावा बस में सवार कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
टक्कर के बाद मची चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक, ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख-पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया.इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए. आनन-फानन घायलों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई.
ये भी पढ़ेंः मैं नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था, जो छिपकर मिलता, PM से मुलाकात पर बोले उद्धव ठाकरे
सीएम ने मृतकों के परिवार को 2 रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया
कानपुर के सचेंडी में हुई मार्ग दुर्घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर हर संभव सहायता मदद करने को कहा है. मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए की मदद का भी ऐलान किया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.