मैं नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था, जो छिपकर मिलता, PM से मुलाकात पर बोले उद्धव ठाकरे

दिल्ली में मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटे की मीटिंग हुई.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 8, 2021, 04:18 PM IST
  • लंबे समय से आ रही हैं तल्खियों की खबर
  • उद्धव ने बताया कैसा है पीएम के साथ उनका रिश्ता
मैं नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था, जो छिपकर मिलता, PM से मुलाकात पर बोले उद्धव ठाकरे

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटे की मीटिंग हुई. इस बैठक में मराठा आरक्षण, तूफानों से हुए नुकसान और वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग की खास बात ये थी कि एक दिन पहले मुलाकात का शेड्यूल हुआ और दोनों ने मीटिंग अकेले में की.

मैं नवाज से नहीं मिलने गया थाः उद्धव
पीएम मोदी के साथ हुई इस मीटिंग पर जब सवाल उठे तो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने कहा कि , 'भले ही हम राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है. मैं कोई नवाज शरीफ से थोड़े ही मिलने गया था, जो छिपकर मिलता. यदि मैं उनसे व्यक्तिगत मुलाकात करता हूं तो इसमें क्या गलत है?'

इन मुद्दों पर हुई चर्चाः

बताते हैं कि दोनों के बीच चली इस मुलाकात में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई.

साथ ही मेट्रो कार शेड परियोजना-3 के लिए जगह की मांग, क्रॉप इंस्योरेंस, NDRF के क्षतिपूर्ति के नियमों में ढील देने औरमराठी भाषी लोगों को एलीट क्लास में रखे जाने समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की परपोती ने किया ये कांड, मिली सात साल की कैद

केंद्र सकारात्मक भूमिका निभाए: चव्हाण
मराठा आरक्षण उपसमिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण भी इस मीटिंग में थे. उन्होंने इस मुलाकात के बाद कहा कि मराठा आरक्षण और OBC आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. डिप्टी CM अजित पवार ने GST पर कहा कि हमारा 24 हजार करोड़ रुपए का हिस्सा मिलना बाकी है, इसे जल्द दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः यूपी में इस साल 30 करोड़ पौधे लगाएगी योगी सरकार, जानिए रामायण से क्या है इसका कनेक्शन

मराठा आरक्षण पर मदद मांगी
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मराठा आरक्षण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उद्धव इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी की मदद चाहते हैं. मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दिलीप भोसले ने अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को सौंप दी है. इसमें पुनर्विचार याचिका दायर करने की सिफारिश है.

बता दें कि आज सुबह ही उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र से अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली रवाना हुए थे. इससे पहले भी उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपील की थी कि केंद्र सरकार को मराठा आरक्षण बहाल करने के लिए दखल देना चाहिए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़