UPSC 2021 Results ranking: श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पहले पांच में 4 लड़कियां

श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2022, 02:44 PM IST
  • सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित
  • 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है
UPSC 2021 Results ranking: श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पहले पांच में 4 लड़कियां

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही हैं. आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. हालांकि आयोग ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी. 

आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है. 

1. श्रुति शर्मा
2 .अंकिता अग्रवाल
3. गामिनी सिंगला
4 ऐश्वर्या वर्मा
5. उत्कर्ष द्विवेदी

ये भी पढ़िए- इस विभाग में निकली 38 हजार से ज्यादा वैकेंसी, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़