नई दिल्ली, Vikas divyakirti Drishti coaching seal: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान की चार मंजिला इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. वहीं दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नियमों को ताक पर रखने वाली कई कोचिंग सेंटरों पर तला जड़ दिया, जिसमें देश में यूपीएससी की पढ़ाई करवाने वाले नामी टीचर विकास दिव्‍यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि द विज़न (Drishti the Vision) को भी सील कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी दिल्ली के नेहरू विहार सिविल में नगर निगम ने विकास दिव्‍यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि द विज़न को सील कर दिया है.यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था. बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों में Drishti the Vision सबसे अधिक लोकप्रियता रखता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि इस कोचिंग सेंटर की फीस कितनी होती है.

MCD ने इसलिए किया सील 
बता दें दिल्ली के नेहरू विहार के वर्धमान मॉल में दृष्टि द विज़न था. दिल्ली नगर निगम की जानकारी के मुताबिक यह कोचिंग मॉल के बेसमेंट में संचालित की जा रही थी. वहीं कक्षाओं के बराबर में बिजली का पॉवर प्लांट भी था, जो बच्चों की जान के लिए खतरनाक था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्धमान मॉल के ठीक सामने सीवरेज सिस्टम बना हुआ था. इस सीवरेज सिस्टम में  मीथेन गैस बनने का खतरा हरदम बना रहता था. इसी पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली MCD ने दृष्टि द विज़न कोचिंग सेंटर पर ताला जड़ उसे सील कर दिया.


इतनी है दृष्टि द विज़न में कोर्स की फीस 
दृष्टि द विज़न कोचिंग सेंटर में हर कोर्स की फीस अलग-अलग है. इनकी आधिकारिक वेबसाईट की जानकारी के मुताबिक टार्गेट आईएएस प्रीलिम्‍स 2024 जीएस पेपर वन की फीस 5000 है. इसके अलावा आईएएस प्रीलिम्‍स जीएस बैच 2025 की फीस 25000 रुपये है, तो वहीं आईएएस प्रीलिम्‍स (CSAT)बैच 2025 की फीस 12000 रुपये है. जानकारी के लिए बता दें कि यह फीस ऑनलाइन एस्पिरेंट्स के लिए लिखी गई हैं.  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.