नई दिल्ली: Today Weather Update: दिल्ली NCR में लगातार चल रही ठंडी हवाओं ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है. राजधानी के आसपास के इलाकों में शीतलहर का असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को आने वाले दिनों में घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस बार पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. दिल्ली NCR में इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. यहां कोल्ड वेव भी दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच चुका है, जो आने वाले समय में और भी नीचे जा सकता है.
राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर का रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा चुरू में 2.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री और सिरोही में 3.0 डिग्री तापमान रहा.
कश्मीर में जारी बर्फबारी
कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर के तापमान में अभी और गिरावट होने की संभावना है. वहीं 21 दिसंरबर 2024 तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.