नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसून ने विदाई ले चुकी है. इसके बाद अब एकबार फिर लोगों को तपती धूप तंग करने लगी है. कई जगहों पर तो तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी आगे बढ़ चुका है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को अरुणांचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश की संभावना बताई है. वहीं यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में गर्मी जारी रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल 
राजधानी दिल्ली में बीते गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को आसमान के साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. राजधानी में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. IMD के अनुसार दिल्ली  में अगले हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 


इन राज्यों में हुई मॉनसून की वापसी 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से मॉनसून की वापसी की शुरुआत हो चुकी है. IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान,पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और  पश्चिम राजस्थान के बाकी हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. वहीं अगले 5 दिनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान,पश्चिमी यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात से भी मॉनसून की वापसी हो जाएगी. 


इन राज्यों में आज होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ राज्यों में आज शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को  बारिश होने की संभावना है. नॉर्थ ईस्ट के मेघालय, मिजोरम, असम, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, रायलसीमा, केरल और तेलंगाना जैसे राज्यों के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, झारखंड, लक्षद्वीप, गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. 


यह भी पढ़िएः क्या थे मिर्चपुर और गोहाना कांड, जिनका हरियाणा में पीएम मोदी समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने कई बार किया जिक्र


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.