नई दिल्ली: रविवार, 2 मई के दिन की शुरुआत से ही सभी की नजरें पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर टिकी थी. अब दिन खत्म होने के साथ-साथ तस्वीर भी लगभग साफ हो चुकी है. यह माना जाने लगा है कि बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) दमदार वापसी करने जा रही है. इन चुनावों में सबसे अहम नंदीग्राम विधानसभा सीट रहीं, जहां बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी (दादा) का मुकाबला सीधा ममता बनर्जी से था.
ममता बनर्जी ने शुवेंदु अधिकारी को कड़ी टक्कर दी है. लेकिन नंदीग्राम से शुवेंदु को जीत हासिल हुई. हालांकि, पूरे बंगाल में सिर्फ टीएमसी की जीत की ही गूंज है. ऐसे में भाजपा की इस हार को देखते हुए कई राजनीतिक हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी को जीत की घोषणा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बधाइयां देना शुरू कर दिया. दिलचस्प बात तो यह है कि ममता दीदी को बधाई देने वालों में सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी शुमार हैं.
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party’s victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी को ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को विधानसभाा चुनावों में जीत के लिए बधाई. उन्हें अगले कार्यक्रम के लिए मेरी शुभकामनाएं.'
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी बधाई
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दीदी को बधाई देते हुए लिखा, 'विधानसभा चुनाव में दोबारा चुने जाने पर ममता दीदी को बधाई. आपके अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.'
अरविंद केजरीवाल ने भी दी शुभकामनाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी को एडवांस में बधाई देने वालों में सबसे आगे रहे. उन्होंने लिखा, 'जबरदस्त जीत के लिए ममता जी को बधाई. क्या मुकाबला है! पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई.'
शरद पवार ने दी बधाई
एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने ट्वीट में दीदी को बधाई देते हुए लिखा, 'आपको शानदार जीत के लिए बधाई. आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें.'
संजय राउत ने भी की ममता बनर्जी की तारीफ
Congratulations Tigress of Bengal..
ओ दीदी,
दीदी ओ दीदी!
@MamataOfficial @derekobrienmp @MahuaMoitra pic.twitter.com/orDkTAuPr3— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 2, 2021
शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने ट्वीट में ममता बनर्जी को शेरनी बताया है. उन्होंने लिखा, 'बधाई हो बंगाल की टाइगर... ओ दीदी, दीदी ओर दीदी!'
महबूबा मुफ्ती ने भी दी बधाई
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी दीदी को शुभकामनाएं देने वालों में आगे हैं. उन्होंने लिखा, 'ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को आज मिली जबरदस्त जीत पर बधाई. पश्चिम बंगाल के लोग “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी ताकतों"को रद्द करने के लिए प्रशंसा के पात्र है.'
अखिलेश यादव भी पहले ही दे दी बधाई
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
अखिलेश यादव ने बहुत दिलचस्प ढंग से ममता बनर्जी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरूक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाईयों के एक महिला पर अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया मुंहतोड़ जवाब है.'
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम मे हार के बाद बोली ममता बनर्जी, वहां जो हुआ भूल जाइए-हम पूरे बंगाल में जीते हैं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.