नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के 24 परगाना से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीदी के बंगाल जीतने के बाद वहां विपक्ष का क्या हाल है? लोग जान बचाकर भाग रहे हैं, लोग डरे और घबराए हुए हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खून की होली!
बंगाल में फिर एक बीजेपी कार्यकर्ता की बम मारकर दिन-दहाड़े हत्या की गई है और हमलावर आराम से भाग गया. बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ता की हत्या के पीछे दीदी के दुलारे कार्यकर्ता हैं. परिवार के मुताबिक बीजेपी कार्यक्रर्ता जेपी यादव अपने घर बैठे थे. तभी उनपर देसी बमों से हमला किया गया.
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि 'पुलिस असहाय है, कल जगदलबाजार में 7 दुकानों को लूटा गया. व्यापारियों ने रास्ता अवरुद्ध किया था. 150 पुलिस खड़ी है और उस बीच बम पड़ रहा है. पुलिस बाहर कह रही है कि इन जिहादियों के चलते ही बंगाल में सरकार आई है इसलिए हमें स्पष्ट निर्देश हैं कि इनके खिलाफ कोई एक्शन न लें.'
पुलिस असहाय है। कल जगदलबाजार में 7 दुकानों को लूटा गया। व्यापारियों ने रास्ता अवरुद्ध किया था। 150 पुलिस खड़ी है और उस बीच बम पड़ रहा है। पुलिस बाहर कह रही है कि इन जिहादियों के चलते ही बंगाल में सरकार आई है इसलिए हमें स्पष्ट निर्देश हैं कि इनके खिलाफ कोई एक्शन न लें: अर्जुन सिंह https://t.co/paEwpIzGeT pic.twitter.com/53FfW6wGer
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2021
दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों ने जगलदबाजार में घोषपारा रोड को जाम किया था. वहीं भाजपा सांसद अर्जुन सिंह भी पहुंचे थे और उन्होंने ये तक कह दिया कि राज्य में जो हालत उसमें या तो हम मरेंगे या बंगाल छोड़ कर भागना पड़ेगा.
BREAKING NEWS:- पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में भारी हिंसा. BJP सांसद अर्जुन सिंह के बाहर तोड़फोड़ हुई. TMC कार्यकर्ताओँ पर आरोप. #WestBengal #BJP @ArjunsinghWB @BJP4Bengal
WATCH LIVE:- https://t.co/9DZZjkA7SS pic.twitter.com/3azOm69cTb
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) June 7, 2021
24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद प्रदर्शन भी हुए. कुछ जगह बीजेपी समर्थकों की दुकानें भी लूटे जाने के आरोप हैं. बीजेपी के मुताबिक पुलिस के सामने बमबाजी हो रही है, लेकिन पुलिस एक्शन नहीं ले सकती क्योंकि दीदी का आदेश है. इससे पहले शनिवार को कोलकाता में बीजेपी के दफ्तर के पास 51 देसी बम मिले थे.
बीजेपी के मुताबिक पूरे राज्य में उनके कार्यकर्ताओं पर चुन-चुनकर हमले हो रहे हैं. मिदनापुर में तो बीजेपी से जुड़े लोगों के बहिष्कार के लिए भी कहा गया है. मिदनापुर में ऐसे पर्चे बांटे गए, जिसमें बीजेपी से जुड़े लोगों को कोई भी सामान नहीं बेचने के लिए कहा गया है. हालांकि टीएमसी ने कहा, कि पर्चे बंटवाने के पीछे उनके कार्यकर्ता नहीं हैं. इससे पहले राज्य में दीदी की जीत होते ही बीजेपी के खिलाफ हिंसा शुरू हो चुकी थी.
बंगाल में कानून व्यवस्था की ये हाल देखकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव को आज बुलाया और चुनाव के बाद जारी हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा मांगा है. राज्यपाल ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की.
Several critical aspects of governance @MamataOfficial as regards working of administration @HomeBengal and police @WBPolice @KolkataPolice were flagged to Chief Secretary and am sure he will revert earliest on all aspects. pic.twitter.com/Litik5A5ks
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 7, 2021
साथ ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को ममता बनर्जी के चीफ सेक्रेटरी को बुलाया और बंगाल में चुनाव के बाद से हो रही हिंसा पर रोक लगाने और उचित कदम उठाने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें- Corona इलाज के नए नियम: जानिए क्या क्या बदला और किसे हुई परेशानी?
बंगाल में TMC की जीत के बाद सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को जान बचाकर असम और दूसरे राज्यों में भी भागना पड़ा है, और शायद ये बंगाल में हिंसा का ही डर है, कि जो नेता TMC छोड़कर चले गए थे, वो वापस लौटना चाह रहे हैं, ताकि राजनीति बचे ना बचे जान बची रहे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.