कौन हैं BJP नेता विनोद तावड़े, जिनपर लगा चुनाव से पहले लोगों को कैश बांटने का आरोप? वीडियो भी आया

BJP Leader Vinod Tawde Video: एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 19, 2024, 05:54 PM IST
  • बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने होटल में विनोद तावड़े को घेरा
  • BVA कार्यकर्ताओं का दावा है कि भाजपा महासचिव रसोई में छिपे हुए थे
कौन हैं BJP नेता विनोद तावड़े, जिनपर लगा चुनाव से पहले लोगों को कैश बांटने का आरोप? वीडियो भी आया

Maharashtra Vinod Tawde Case: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला, जब एक क्षेत्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े का घेराव किया और उन पर पालघर में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया. तावड़े ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन चुनाव आयोग ने वरिष्ठ भाजपा नेता के खिलाफ वोट के बदले नकदी के आरोप में FIR दर्ज की है.

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, 'तावड़े के होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.'

तावड़े रसोई में छिपे थे
वीडियो में BVA के कार्यकर्ता एक बैग से नकदी के बंडल निकालते नजर आ रहे हैं, जबकि तावड़े कहते हैं कि यह बैग उनका नहीं है. BVA नेता प्रशांत राउत ने आरोप लगाया कि जब पार्टी कार्यकर्ता होटल में घुसे तो तावड़े रसोई में छिपे हुए थे. पार्टी ने यह भी दावा किया कि होटल ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी.

तावड़े ने माफी मांगी
वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व वाली BVA की पालघर जिले में मजबूत उपस्थिति है. विधानसभा में पार्टी के तीन विधायक हैं. हितेंद्र ठाकुर वसई से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बेटे क्षितिज को नालासोपारा से मैदान में उतारा गया है. हितेंद्र ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि बैग से दो डायरियां बरामद की गई हैं. हालांकि, डायरियों में क्या लिखा था, इसका कोई ब्योरा नहीं है. बीवीए नेता ने एक स्थानीय मराठी चैनल को बताया कि तावड़े ने माफी मांगी और होटल से बाहर निकलने में उनकी मदद मांगी.

पुलिस भी थी साथ
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस भी वहां दिखाई दे रही है और भाजपा नेता को भीड़ से बचा रही हैं. जहां बाद में पुलिस ने होटल को सील कर दिया है, जबकि बीवीए कार्यकर्ता तावड़े की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाने वाली बहुजन विकास अघाड़ी पर वसई जोन-2 की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले ने कहा, 'भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता यहां अलग-अलग मंजिलों पर मौजूद थे. यहां से कुछ पैसे और कुछ डायरियां बरामद हुई हैं. दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और अवैध रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए तीसरी एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है.

विपक्ष ने घेरा
कांग्रेस से लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भाजपा व पीएम मोदी को मामले पर घेरा है. कांग्रेस ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनके नेता पैसे का इस्तेमाल करके चुनावों को प्रभावित करने में व्यस्त हैं. बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों से पहले भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाने पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र खुद ही कार्रवाई करेगा...'

भाजपा ने आरोपों को खारिज किया
तावड़े ने आरोपों से इनकार किया और चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच करने की मांग की. राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने एक बयान जारी कर कहा कि यह तावड़े की छवि खराब करने की साजिश है. बावनकुले ने कहा कि विपक्ष को अपने पैरों तले जमीन खिसकने का अहसास हो गया है और वह निराधार आरोप लगा रहा है.

वहीं, भाजपा के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया.

कौन हैं विनोद तावड़े, भाजपा के बड़े नेता?
विनोद तावड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव हैं. विनोद तावड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में छात्र कार्यकर्ता थे. वे 1980 में ABVP में शामिल हुए थे. तावड़े को 8 साल बाद 1988 में ABVP का महासचिव बन दिया गया.

उन्होंने 1994 में पूर्ण रूप से BJP ज्वाइन की. वह प्रमोद महाजन और नितिन गडकरी जैसे दिग्गजों के साथ रहकर आगे बढ़े. उन्हें  4 साल बाद मुंबई भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया था. बताया जाता है कि विनोद तावड़े सबसे कम उम्र में मुंबई भाजपा के अध्यक्ष बने दिए गए थे. जहां पार्टी की तरफ से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालवे व पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के बाद 2021 में पार्टी का महासचिव बना दिया गया.

ये भी पढ़ें- Manipur violence: कुकी उग्रवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की धमकी, भाजपा के नेतृत्व वाले NDA विधायकों का ऐलान

ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: 288 में से इन 5 सीटों के 'महायुद्ध' पर रहेगी सबकी नजर, जानें- किस उम्मीदवार की साख दांव पर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़