नई दिल्ली. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे के बीच सीक्रेट मीटिंग की खबरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक को लेकर दोनों ही नेताओं की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सोमवार सुबह को हुई दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब एक घंटे तक चली.
एक महीने पहले राज ठाकरे से मिले थे देवेंद्र फडणवीस
करीब एक महीने पहले देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के घर जाकर मुलाकात की थी. तब राज ठाकरे की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के कुछ दिनों बाद राज ठाकरे ने पुणे जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि राज ठाकरे अगले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी तेज कर चुके हैं.
दोनों नेताओं की सीक्रेट बैठक को अहम क्यों माना जा रहा है?
फडणवीस और राज ठाकरे की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें बीएमसी चुनावों को लेकर चर्चा हुई है. चर्चाएं हैं कि लंबे समय से बीएमसी पर काबिज शिवसेना को हटाने के लिए बीजेपी और मनसे साथ आ सकते हैं.
शिवसेना के लिए बेहद अहम हैं बीएमसी चुनाव
राज्य की सत्ता से हाथ गंवाने के बाद शिवसेना के लिए बीएमसी चुनाव बेहद अहम हैं. बीएमसी पर शिवसेना बीते कई दशक से काबिज है और इस चुनाव में हार उसके लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकती है. इस वक्त शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई ही चर्चा का केंद्र बनी हुई है. उद्धव ठाकरे सत्ता से बेदखल जरूर हो गए हैं, लेकिन पार्टी पर वे अपनी पकड़ कमजोर करना नहीं चाहते.
पार्टी के नेताओं से लगातार मिल रहे हैं उद्धव-आदित्य
यही कारण है कि सत्ता से हटने और बड़ी संख्या में विधायकों की बगावत के बाद उद्धव और आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं से लगातार मुलाकात की है. उद्धव परिवार की तरफ से लगातार यह भरोसा जाहिर किया गया है कि कुछ लोगों के साथ छोड़ने से उनकी पार्टी कमजोर नहीं होने वाली है.
यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई ऐतिहासिक गिरावट, 81.50 के स्तर तक गिरने का अनुमान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.