KGF 2: कभी देश का 95% सोना देने वाले कोलार गोल्ड फील्ड्स की आज कैसी है हालत?

KGF 2: बॉक्स ऑफिस में गुरुवार को रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स पर आधारित है. यहां से एक समय में भारत का 95 फीसदी सोना निकाला जाता था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 14, 2022, 10:26 PM IST
  • दुनिया की दूसरी सबसे गहरी खदान है KGF
  • साल 2016 में काम शुरू होने के मिले थे संकेत
KGF 2: कभी देश का 95% सोना देने वाले कोलार गोल्ड फील्ड्स की आज कैसी है हालत?

नई दिल्लीः KGF 2: बॉक्स ऑफिस में गुरुवार को केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) रिलीज हुई. इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. केजीएफ 2 चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही केजीएफ ने पहले दिन करीब 50 करोड़ रुपये कमाए. 

दुनिया की दूसरी सबसे गहरी खदान है KGF
लेकिन क्या आप जानते हैं कि केजीएफ के दोनों चैप्टर कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields) पर आधारित हैं. कोलार गोल्ड फील्ड्स विश्व की दूसरी सबसे गहरी खदान है और यहां से एक समय में भारत का 95 फीसदी सोना निकाला जाता था. 

इसी खदान की बदौलत साल 1905 में दुनियाभर के कुल सोने में भारत का छठा हिस्सा था.

KGF को 2001 में बंद करना पड़ा
कोलार गोल्ड फील्ड्स में लगभग 30 हजार मजदूर काम करते थे. लेकिन, बाद में यहां सोने की कमी आने से मजदूर जाने लगे. स्वतंत्रता के बाद केंद्र सरकार ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया था. लेकिन, सोने के भंडार में कमी आने से 2001 में कोलार गोल्ड फील्ड्स को बंद करना पड़ा. 

सुरंगों में भरा पानी, खदानें हुईं जर्जर
आज कोलार गोल्ड फील्ड्स की हालत यह है कि वहां सोना निकालने के लिए खोदी गईं सुरंगों में पानी भर चुका है. खदानें जर्जर हो चुकी हैं. कहा जाता है कि अब भी कोलार गोल्ड फील्ड्स में काफी सोना है, लेकिन जानकार बताते हैं कि इसे निकालने का खर्च यहां मिलने वाले सोने से ज्यादा होगा.

2016 में काम शुरू होने के मिले थे संकेत
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने कोलार गोल्ड फील्ड्स में दोबारा से सोना खोजने का काम शुरू करने के संकेत दिए थे. नीलामी के लिए टेंडर निकालने के लिए भी कहा गया था, लेकिन इस दिशा में कोई उल्लेखनीय काम नहीं हो सका. 

आयात पर निर्भरता हो सकती है कम
केजीएफ फिल्म आने के बाद कोलार गोल्ड फील्ड्स दोबारा से चर्चा में है लेकिन क्या यहां दोबारा काम शुरू होगा, इसे लेकर ज्यादा उम्मीद अभी नजर नहीं आती है. क्योंकि मोदी सरकार की पिछली घोषणा ही ठंडे बस्ते पर चल रही है. लेकिन, सोने की खपत के मामले में दुनियाभर में दूसरे स्थान पर रहने वाला भारत की सोने के आयात पर निर्भरता केजीएफ के खुलने से कुछ कम हो सकती है.

यह भी पढ़िएः Gujrat: कांग्रेस में परेशान हार्दिक पटेल बोले- नेतृत्व चाहता है कि मैं पार्टी छोड़ दूं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़