दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन में मछलियों के लिए एक एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि इससे मछली पालन करने वाले किसानों को काफी लाभ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मछलियों के रोगों का होगा उपचार
वैज्ञानिकों का कहना है कि मछली पालन के दौरान मछुआरों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. कई बार जलाशय का पानी दूषित होने की वजह से मछलियों की मौत हो जाती है या फिर कई अलग-अलग प्रकार के रोगों के चलते इन मछलियों की शारीरिक अवस्था खराब हो जाती है.



मछलियों के ईलाज के साथ होगा अध्ययन भी
आपको बता दें कि इसी को ध्यान में रखते हुए मछुआरों के लिए 'फिश एंबुलेंस' की शुरुआत की गई है. जिसमें सुंदरवन में मौजूद जलाशयों से मछलियों को लाकर उनका अध्ययन किया जाएगा और इलाज भी किया जाएगा. यूनियन रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर उदय कुमार लाहिरी ने बताया कि उन्होंने इस तरह की एंबुलेंस पहली बार देखी है जो काफी अलग है और इससे मछुआरों को काफी फायदा पहुंचेगा. ये एंबुलेंस मछलियों के ट्रीटमेंट में भी कारगर साबित होगी.


मछुआरे हुए खुश
मछलियों की एंबुलेंस के आने से मछुआरों में भी खुशी की लहर है. उनका कहना है कि वो लोग इससे बेहद खुश हैं. उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि उनकी मछलियों के इलाज के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी. इस तरह से अगर मदद मिलेगी तो बहुत अच्छा होगा.



एंबुलेन्स के अंदर होगा वाटर टैंक
शस्य श्यामला कृषि विज्ञान केंद्र के टीचर डॉक्टर स्वागत घोष ने बताया कि उन्होंने एक वाटर टैंक तैयार किया है. जिसमें मछलियों को रखा जाएगा और उसके बाद प्रशिक्षण केंद्र में ले जाकर मछलियों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही एंबुलेंस के अंदर पानी को टेस्ट करने के लिए अलग-अलग कम्प्यूटराइज्ड प्रक्रिया भी मौजूद हैं. आने वाले दिनों में इस एंबुलेंस की सेवा और भी ज्यादा बढ़ाई जाएगी. ये एंबुलेंस सुंदरबन के मछुआरों के लिए भी कारगर साबित होगी और मछली के उत्पादन को और बढ़ा फायदा होगा.


ये भी पढ़ें-डूंगरपूर में किया गया 8वें 'बर्ड फेयर' का आयोजन


ये भी पढ़ें-नादान उम्र का बड़ा कारनामा, बर्फ में फंसे बच्चों ने ऐसा क्या किया कि मिल रही है तारीफ


ये भी पढ़ें-मौत के 4 साल बाद मां ने बेटी से की कुछ यूं मुलाकात


ये भी पढ़ें-तो क्या अंतरिक्ष से दूसरे ग्रह के लोग हमें भेज रहे हैं संदेश?