नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच धरती को दहलाने और परेशानी में डालने वाली कई खबरें सामने आ रही हैं. कभी एलियंस की तरंगे सुनना, कभी उड़न तश्तरियों का देखा जाना, लगातार धरती कांप रही है और इसके साथ ही अंतरिक्ष से भी अक्सर आफत आने की खबरें आती रही हैं. इसी बीच एक और खगोलीय घटना ने वैज्ञानिकों की आंखें अंतरिक्ष की ओर टिका दी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NASA ने दी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, अब एक और आफत धरती की ओर बढ़ रही है. ये आफत आसमान से आने वाली है. कहा जा रहा है कि 24 जुलाई तक वैज्ञानिक सिर्फ आसमान ही निहारेंगे. क्योंकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने एक चेतावनी जारी की है.



इसके तहत 24 जुलाई को एक काफी बड़ा उल्कापिंड (Asteroid) धरती के पास से गुजरेगा.


Asteroid 2020ND दिया है नाम
नासा के मुताबिक यह उल्कापिंड आकार में लंदन आई (London Eye) से भी बड़ा और खतरनाक होगा. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ऐसे उल्कापिंडों पर नजर रखती है. यहां ध्यान देने की बात है कि लंदन आई की ऊंचाई 443 फीट है. इस उल्कापिंड (ऐस्टरॉइड्स) का आकार लंदन आई से 50 प्रतिशत बड़ा होने का अनुमान है. इसका नाम Asteroid 2020ND दिया गया है.


यह होगी रफ्तार
इस उल्कापिंड की चौड़ाई 170 मीटर होगी. बताया गया कि जब यह उल्कापिंड धरती के पास से गुजरेगा उस वक्त इसकी रफ्तार करीब 48,000 किमी/घंटे की होगी. यह धरती के 0.034 AU (Astronomical unit) की रेंज के अंदर तक आएगा.



नासा ने कहा कि ऐसे करीब 22 उल्कापिंड हैं जो आने वाले सालों में पृथ्वी के करीब आ सकते हैं और टक्कर की संभावनाएं हो सकती हैं.


'भारत सारी दुनिया के लिये बना सकता है कोरोना वैक्सीन' - बिल गेट्स


बाप रे! एक साथ जन्मे इतने सारे एनाकोंडा