कोलकाताः 16 जुलाई को सारी दुनिया वर्ल्ड स्नेक डे (World Snake Day) मनाती है. इस बीच भारत में एक खास संयोग हुआ है. कोलकाता में जन्में है एनाकोंडा, यानी दुनिया के सबसे विशालतम सर्प, वह भी एक या दो नहीं पूरे 11. इतना पड़कर ही आप दहशत में आ गए हों तो घबराने की बात नहीं.
इन 11 एनाकोंडा ने एक जुलॉजिकल गार्डन में जन्म लिया है, जो कि कोलकाता के अलीपुर में है. यहां एनाकोंडा सांप ने 11 बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया है.
बनाया गया था आर्टिफिशियल रेन फॉरेस्ट
जानकारी के मुताबिक जून 2019 में चार एनाकोंडा, दो नर और दो मादा, चार मोनोक्लेड कोबरा (Monoclade Cobra) और चार बैंडेड क्रेट (Banded Krait) के बदले मद्रास स्नेक पार्क (Madras Snake Park) से अलीपुर चिड़ियाघर लाए गए थे.
चिड़ियाघर में ऐनाकोंडा के लिए आर्टिफिशल रेन फॉरेस्ट बनाया गया था जिससे सांप को उसके अनुकूल वातावरण मिल सके.
रखा जा रहा है खास ख्याल
विश्व के सबसे विशाल सर्प कहे जाने वाले ऐनाकोंडा सांप सामान्यत: दक्षिणी अमेरिका में स्थित ऐमजॉन के जंगलों में पाए जाते हैं. चिड़ियाघर के प्रमुख अधिकारी विनोद कुमार यादव ने ज़ी मीडिया को बताया कि वेटनरी डॉक्टर लगातार इन नवजात एनाकोंडा का ध्यान रख रहे हैं.
चिड़ियाघर के अधिकारियों को उम्मीद है कि ये नवजात सांप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
अन्य चिड़ियाघरों में भेजा जाएगा
उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में लोग इन्हें देखने आएंगे. अधिकारी ने कहा कि वे देश के अन्य चिड़ियाघरों के साथ कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए अलीपुर प्राणि उद्यान की भी मदद करेंगे और साथ ही कुछ सांपों को राज्य के अन्य चिड़ियाघरों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
चीनी ड्रैगन का पंजा और भारत पर जहरीली नजर
खुला खतः न्याय कीजिए साहब, नहीं तो गुना का यह गुनाह कई गुना भारी पड़ेगा