नई दिल्ली: जब से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला है तब से हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन पर रिसर्च कर रहे हैं. रूस, चीन और अमेरिका जैसे देश तो सार्थक और कारगर वैक्सीन बनाने के दावे भी कर रहे हैं लेकिन इनके दावों पर फिलहाल कोई भरोसा नहीं कर रहा. इस बीच वैज्ञानिकों ने Covid 19 संक्रमण के संदर्भ में रिसर्च करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 30 सेकंड में Covid 19 खत्म करने का दावा


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए Covid वैक्सीन विकसित करने के अलावा इलाज के अन्य तरीकों पर भी काम हो रहा है. वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं कि दुनिया को हमेशा के लिए इस महामारी से सुरक्षित कैसे किया जा सकता है.  वहीं कोरोना से बचने के लिए और वायरस को बेअसर करने के लिए कई तरह के मास्क और स्प्रे भी सामने आ रहे हैं.


क्लिक करें- PM Modi ने दो आयुर्वेद इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन,'भारत के पास महान आरोग्य विरासत'


आपको बता दें कि वैज्ञानिकों के नए शोध के मुताबिक अब कोरोना वायरस को कुछ सेकेंडों में खत्म करने का तरीका इजाद किया हैं. दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक थ्री-डी प्रिंटर से प्रेशर प्लाज्मा जेट स्प्रे बनाया है, जिससे महज 30 सेकंड में कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है.


अमेरिका की यूनिवर्सिटी का प्रयोग सफल


उल्लेखनीय है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में कोरोना को लेकर एक शोध किया गया, जिसका प्रयोगमरीजों पर सफल रहा.  इस प्लाज्मा जेट से धातु, चमड़े और प्लास्टिक की सतह पर मौजूद कोरोना वायरस को 30 सेकंड से भी कम समय में खत्म किया जा सकता है. इस शोध को कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है.


शरीर से कैसे खत्म होगा वायरस


सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये दावा तो बाहर वस्तुओं के सम्बंध में किया गया है. यदि Covid 19 किसी बाहरी साथ पर मौजूद है तो उसे स्प्रे की मदद से मिटाया जा सकता है लेकिन शरीर के भीतर का संक्रमण जल्दी जल्दी से खत्म करने पर कोई भी सार्थक रिसर्च सामने नहीं आ सकी है.


वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बारे में जानकारी दी है कि जब इस स्प्रे को प्लास्टिक, धातु, कार्ड बोर्ड और लेदर (बास्केटबॉल, फुटबॉल और बेसबॉल) आदि की सतहों पर प्रयोग किया गया तो पाया कि इनकी सतहों पर मौजूद कोरोना वायरस को तीन मिनट से भी कम समय में मार दिया, जिसमें से अधिकांश वायरस को मारने में 30 सेकंड से भी कम का समय लिया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234