नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात और राजस्थान (Gujarat And Rajasthan) में दो आयुर्वेद संस्थानों (Ayurveda institute) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत के पास आरोग्य की सबसे महान विरासत है. पूरी दुनिया को आरोग्य प्रदान करना भारत की संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेद की परंपरा ने देश में फायदा किया है, कोरोना काल में हल्दी समेत अन्य चीज़ों ने इम्युनिटी बूस्टर का काम किया है.
पूरी दुनिया में आयुर्वेद पर शोध जारी- प्रधानमंत्री
World Health Organisation is establishing the WHO Global Centre on Traditional Medicine in India, to strengthen the research on traditional medicines: Prime Minister Narendra Modi on Ayurveda Day https://t.co/JMKBXP7f5C pic.twitter.com/DRELE4iz6B
— ANI (@ANI) November 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में आज दुनिया आयुर्वेद को लेकर जानना चाहती है और रिसर्च कर रही है. पीएम ने कहा कि देश में वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, साथ ही दुनिया के करीब सौ से अधिक स्थानों पर आयुर्वेद की औषधि को लेकर रिसर्च चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये हमेशा से स्थापित सत्य रहा है कि भारत के पास आरोग्य से जुड़ी कितनी बड़ी विरासत है. लेकिन ये भी उतना ही सही है कि ये ज्ञान ज्यादातर किताबों में, शास्त्रों में रहा है और थोड़ा-बहुत दादी-नानी के नुस्खों में, इस ज्ञान को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाना आवश्यक है.
5वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
पांचवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को दो नए आयुर्वेद संस्थान (Ayurveda Institutions) समर्पित किए. उल्लेखनीय है कि धनवंतरि देश के महान प्राचीन वैद्य थे, जो देसी जड़ी-बूटियों के जरिए हर प्रकार की बीमारी का इलाज कर सकते है. मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद वर्ष 2016 से देश में धनवंतरि जयंती मनाना शुरू किया. साथ ही उनकी जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी घोषित कर दिया.
क्लिक करें- Barack Obama की टिप्पणी, 'Rahul Gandhi में जुनून और राजनीतिक योग्यता की कमी'
जामनगर और जयपुर में प्रतिष्ठित आयुर्वेद संस्थान
आपको बता दें कि जामनगर आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान और जयपुर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान देश में आयुर्वेद के प्रतिष्ठित संस्थान हैं. जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान को संसद के कानून के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI) का दर्जा प्रदान किया गया है. वहीं जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को विश्वविालय अनुदान आयोग द्वारा मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234