नई दिल्ली: चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) से सब घबराए हुए हैं. लेकिन इसके कारण अमेरिका की पॉपुलर बीयर ब्रांड Brewer Anheuser-Busch InBev (AB InBev) को बड़ा नुकसान हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कोरोना नाम से घबराए लोग
अमेरिकी बीयर कंपनी का Corona Beer बेहद मशहूर ब्रांड है. इसकी अमेरिका में काफी डिमांड है. लेकिन जब से चीन में कोरोना वायरस का फैलना शुरू हुआ है, उसके बाद से ही इस बीयर ब्रांड की सेल लगातार घट रही है. क्योंकि लोगों को कोरोना नाम सुनते ही घबराहट होती है. कंपनी को फर्स्‍ट क्‍वार्टर में अरबों रुपए का नुकसान हुआ है.


कोरोना बीयर कंपनी के शेयर धड़ाम
अमेरिकी एजेन्सी YouGov Plc के मुताबिक कोरोना बीयर की अमेरिका में बिक्री दो साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गई है. न्‍यूयॉर्क में इस हफ्ते कंपनी के शेयर 8% गिर गए हैं. कंपनी को अपने फर्स्‍ट क्‍वार्टर की कमाई में 10% का नुकसान हुआ है. कंपनी की कमाई में 260 मिलीयन डॉलर (करीब 19 अरब) का झटका लगा है. कंपनी का कहना है कि यह नुकसान और बढ़ने की आशंका है.
कोरोना बीयर अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. पहले नंबर पर Guinness और दूसरे पर Heineken है. 
Brewer Anheuser कोरोना के अलावा Budweiser और Stella Artois ब्रांड की बीयर भी बेचती है.



कोरोना नाम से डर की ये है वजह
कोरोना वायरस से अब तक लगभग 3 हजार मौतें हो चुकी हैं. ये दुनिया के कई देशों तक पैर फैला चुका है. जर्मनी और ईरान तक में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से गुरुवार को कोरोनोवायरस संक्रमण के चार सौ नए मामले सामने आने और 52 और लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है.
जिसकी वजह से वैश्विक स्तर पर कोरोना को लेकर घबराहट बढ़ गई है.
'corona beer virus'  और 'beer coronavirus' को लेकर ऑनलाइन सर्च भी बढ़ गए हैं. Google की मानें तो कोरोना को लेकर बीते महीने सर्च में 1100% की बढ़ोतरी हुई है.


ये भी पढ़ें--कोरोना वायरस का शिकार हुआ टोक्यो ओलंपिक 2020


ये भी पढ़ें--बिहार में भी कोरोना वायरस को लेकर मचा हड़कंप


ये भी पढ़ें--कोरोना वायरस एक जैविक हथियार है ?


ये भी पढ़ें--सावधान : ये लक्षण हो सकते हैं कोरोना वायरस के !!