नई दिल्ली: कोरोना वायरस चीन के वुहान में एक महामारी की तरह फैली और कई जान भी ले चुकी है. लेकिन अभी तक कोरोना वायरस पर रोक नहीं लग पाई है, कोरोना की चपेट में न जाने कितने लोग आ गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी.
कोरोना के मरीज़ों को मारी जा रही हैं गोलियां.
कोरोना वायरस की वजह से कई देशों ने अपनी विमाने और लोगों के चीन आवागमन पर रोक लगा दी है. ताकि चीन से यह संक्रमित बीमारी किसी अन्य देशों में न फैले. जहां कोरोना के चलते लगातार आर्थिक और कई तरह के नुकसान सामने आ रहे हैं वहीं खबर यह है कि कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू न पाने की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 पर रोक लगाई जा सकती है.
कोरोना वायरस के कहर से इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स भी नहीं बच पाएं, बढ़ेंगी कीमतें.
बता दें कि समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ( AP) से मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि अगर मई के अंत तक कोरोना पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया गया तो ओलंपिक खेल रद्द किया जा सकता है. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने दी है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे अंतिम समय में न तो ओलंपिक का स्थान बदला जाएगा और न हिं समय बल्कि ओलंपिक रद्द कर दी जाएगी.
देश में कोरोना के चलते चीन से कच्चा माल पर बैन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत ने 23 जनवरी से चीन से कच्चा माल मंगाना बंद कर दिया है. इससे कोरोना से तो बचाव किया जा रहा है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक कच्चे माल की लॉकल मार्केट में कमी पड़ना शुरू हो गया है.