नई दिल्ली: क्रिकेटर से पाकिस्तान प्रधानमंत्री बने इमरान खान(Imran khan) का देश पाकिस्तान(Pakistan) तबाही की गर्त में जा रहा है. आम जनता को भर पेट खाना भी नहीं मिल रहा. उधर राजनेता जिन्नात, काला जादू, तंत्र मंत्र टोटके में उलझे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेमिमा ने किया ट्विट 
इमरान खान की पहली पत्नी जेम्मा गोल्डस्मिथ ने एक ट्विट किया है. जिसमें उन्होंने एक फोटो पोस्ट करके इमरान से पूछा है कि तूने कैसा काला जादू किया? जेमिमा ने एक पोस्ट की फोटो शेयर की है. इस पोस्ट में इमरान खान के अलावा खुद जेमिमा नजर आ रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि इस पोस्टर में एक और महिला है जो बुर्के में है. इस पोस्ट पर लिखा है, ''तूने कैसा जादू किया?''



यह बुर्कानशीं तीसरी महिला इमरान की वर्तमान पत्नी बुशरा बेगम के तौर पर बताई जा रही हैं. जिन्हें पाकिस्तान में 'पिंकी जादूगरनी' के नाम से जाना जाता है.
 
इमरान खान ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी, जो 2004 तक चली. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी 2004 में रेहम खान से की. यह शादी 10 महीने भी नहीं चल सकी. सबसे आखिर में इमरान के जीवन में आईं 'पिंकी जादूगरनी' बुशरा बेगम. जिनका प्रभाव इमरान खान के जीवन पर बेहद ज्यादा है.


इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा पर जादू टोना करने का आरोप
इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बेगम की हरकतें रहस्यपूर्ण हैं. उनके बारे में एक बार दावा किया गया था कि आईने में उनकी शक्ल दिखाई नहीं देती. पाकिस्तान के लोग बुशरा बेगम को 'पिंकी जादूगरनी' के नाम से भी जानते हैं. वहां ये अफवाह है कि बुशरा के पास दो जिन्नात(भूत प्रेत) हैं. जिन्हें वो हर रात गोश्त खिलाती हैं और मनचाहा काम कराती हैं.



बुशरा बेगम के बारे में फैली इस तरह की अफवाहों से पता चलता है कि पाकिस्तानियों का मानसिक स्तर क्या है और क्यों ये देश पतन की गर्त में जा रहा है.


इमरान पर बुशरा का है बेहद प्रभाव
इमरान खान क्रिकेटर रहे हैं और उनका बिंदास लाइफ स्टाइल अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहता था. लेकिन वही इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान माला फिराते देखे गए थे. इस बारे में पाकिस्तानी मीडिया में खबरें फैली थीं कि इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बेगम(पिंकी जादूगरनी) के कहने पर किसी खास मंत्र का जाप कर रहे थे, जिससे कि ट्रंप का मन अपने पक्ष में मोड़ा जा सके.
यही नहीं इमरान खान अपने प्यारे पालतू कुत्ते को भी बुशरा के कहने पर घर से हटा चुके हैं. जिसे वह बेहद प्यार करते थे.



खुद इमरान खान बुशरा की जादुई ताकत स्वीकार कर चुके हैं
इमरान खान  जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने तब वहां की मीडिया में खबरें आई थीं बुशरा मेनका ने उन्हें इस पद तक पहुंचाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया था. खुद इमरान खान कई बार पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार चुके हैं कि बुशरा बेगम के पास अदृश्य ताकतें हैं, इसलिए वह हमेशा बुर्के में रहती हैं.


बुशरा हो सकती हैं सेना की एजेन्ट
पाकिस्तान के बारे में बारीक जानकारी रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार तारेक फतेह बताते हैं कि बुशरा बेगम के जरिए पाकिस्तान की सेना इमरान खान को नियंत्रित कर रही है. यह देश पूरी तरह सेना के हाथ में है. पाकिस्तानी सेना बुशरा के जरिए प्रधानमंत्री के बिस्तर तक पहुंच चुकी है.


वजह चाहे जो भी हो, लेकिन पाकिस्तान में जिस तरह अंधविश्वास और जहालत का साम्राज्य फैला हुआ है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस देश का भविष्य और भी चौपट होने वाला है.


ये भी पढ़ें--मसूद अज़हर ला'पता': प्रतिबंधों से बचने के लिए 'आतंकिस्तान' का छलावा


ये भी पढ़ें--वाह रे पाकिस्तान, फिर 'ड्राइवर' बन गए इमरान!


ये भी पढ़ें--निजाम फंड केस में पाकिस्तान ने मुंह की खाई, भारत ने जीता 325 करोड़ का 'खजाना'