लखनऊ: बेबी डॉल गाने से मशहूर हुईं सिंगर कनिका कपूर भारत में कोरोना वायरस प्रसार के शुरुआती दिनों में ही अचानक चर्चा में आ गईं. वह 9 मार्च को लंदन से भारत आई थीं. वह पहले से कोरोना पॉजिटिव थीं. लेकिन इसको नजरअंदाज करके उन्होंने कई पार्टियों में शिरकत की. जिसकी वजह से कई लोगों में कोरोना फैलने का खतरा मंडराने लगा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बड़ी मुश्किल से ठीक हुईं कनिका
कनिका का इलाज पूरे एक महीने तक चला. इस दौरान उनके 6 टेस्ट किेए गए. जिसमें से 5 टेस्ट पॉजिटिव आए. लेकिन आखिरकार उन्होंने कोरोना को मात दे ही दी औऱ उनका आखिरी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. 


कनिका का एक टेस्ट उनका केजीएमयू में हुआ था तो वही बाकी पांच टेस्ट पीजीआई में किए गए. जिसके बाद खुद कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी थी कि अब वह स्वस्थ हो रही हैं और उनकी तबीयत ठीक है.  


ये पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं- जानिए कनिका ने कैसे दी कोरोना को मात  



अब कनिका ने प्लाज्मा डोनर बनने की ख्वाहिश जताई है
कनिका कपूर को 6 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद घर में उन्हें 14 दिन के लिए क्वारन्टीन करके रखा गया था. अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. 


कनिका ने अब अपना प्लाज्मा डोनेट करके दूसरे कोरोना मरीजों की मदद की इच्छा जाहिर की है. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. कनिका का प्लाज्मा लेने से पहले लखनऊ के केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम उनके और भी कई तरह के टेस्ट करेगी. जिसके बाद ही ये तय हो पाएगा कि कनिका प्लाज्मा दे सकती हैं या नहीं. 



कोवैलेसेंट प्लाज्मा ट्रीटमेंट इलाज का वो तरीका है जिसमें किसी ठीक हो चुके कोरोना मरीज के खून से प्लाज्मा निकालकर दूसरे बीमार शख्स में डाल देते हैं. ये प्लाज्मा ट्रीटमेंट मेडिकल साइंस की बेसिक टेक्नीक है जिसका इस्तेमाल करीब सौ सालों से होता आ रहा है. अब कोरोना के मरीजों पर भी ये तकनीक कमाल का असर दिखा रही है.


कनिका ने इसी के इस्तेमाल के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करने की ख्वाहिश जाहिर की है. एक आदमी एक बार में 500 एमएल प्लाज्मा दे सकता है जिसे तीन लोगों को दिया जा सकता है.. और उसके अलावा वो एक हफ्ते बाद फिर से डोनेट कर सकता है.


क्या है प्लाज्मा तकनीक. यह कैसे मरीजों पर काम करती है. ये जानने के लिए यहां क्लिक करें


कनिका के खिलाफ यूपी पुलिस हुई सख्त
हालांकि कनिका कपूर के ठीक होने के बाद अब उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना है. क्योंकि उनकी लापरवाही से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया था. 


यही कारण है कि यूपी पुलिस ने कनिका कपूर पर बेहद सख्त रवैया दिखाया है. कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज लापरवाही के केस में यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. 



ये भी पढ़ें--कनिका कपूर ने दूर-दूर तक फैलाया वायरस! FIR दर्ज ...


कनिका कपूर ने पुलिस को बताया है कि वह 30 अप्रैल को दिन में 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए आएंगी. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कनिका कपूर अपनी गलती के लिए शर्मिदां हैं और अभी तक जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं.


शायद ये यूपी पुलिस के दबाव का ही असर है कि कनिका कपूर को अक्ल आ गई है और वह अपना प्लाज्मा डोनेट करने की भी बात कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें--कोरोना पर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने क्यों छिपाई सच्चाई


ये भी पढ़ें--कनिका कपूर के संपर्क में आए 45 लोंगों में से अधिकतर की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.