लखनऊः बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कारण कोरोना का जो डर फैला था उसे लेकर राहत भरी खबर मिली है. कनिका कपूर के संपर्क में आए 45 लोंगों में से अधिकतर की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इनमें से कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह और उनके परिवार की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. बीते शुक्रवार को सिंगर कनिका कपूर कोविड-19 से इंफेक्टेड पाई गई थीं. वह 8 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंची थीं.
हाई प्रोफाइल पार्टियों में गई थीं कनिका
लखनऊ पहुंचने के बाद कनिका दो हाई प्रोफाइल पार्टियों में गईं थी. इन पार्टियों में कई बड़े नेता, मंत्री, नौकरशाह शामिल थे. कनिका के साथ कईयों ने फोटो भी क्लिक कराया था. दो में से एक पार्टी पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के घर रखी गई थी. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी इस पार्टी में शामिल थे.
Shahjahanpur: A team of State Health Department today went to collect samples of Congress Party leader Jitin Prasad for #Covid_19, who is in home quarantine. The minister had attended the party in Lucknow which was also attended by singer Kanika Kapoor who has tested positive. pic.twitter.com/pwtBO6SKfv
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2020
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भी इस पार्टी में मौजूद थे. खुद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कनिका के साथ फोटो क्लिक कराई थी. कनिका की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये सभी आइसोलेशन में हैं.
कोरोना को हराने के लिए एकमात्र यही है विकल्प, जानिए क्या?
ऐसे 45 लोगों की जांच नेगेटिव आई है
कनिका के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच नेगेटिव आ रही है. हालांकि अभी इन पार्टियों में शामिल सभी लोगों के सैंपल की जांच नहीं हो पाई है. स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों को ट्रेस कर उनके सैंपल जुटाने का प्रयास कर रहा है. तब तक के लिए कनिका के साथ पार्टी में मौजूद लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. लखनऊ में Coronavirus के प्रकोप को ख्याल में रखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है.
Health Minister Jai Pratap Singh was tested for #Coronavirus as he was one of those who came in contact with singer Kanika Kapoor (who has tested positive for #COVID19). https://t.co/vxvrwpIcN2
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2020
नगर निगम की टीम द्वारा लखनऊ को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. हजरतगंज में जिलाधिकारी और नगर आयुक्त की निगरानी में सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. लखनऊ में COVID-19 के अब तक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन सबका इलाज केजीएमयू में चल रहा है.
10 का मास्क, 100 रुपये का सैनिटाइजर, सरकार ने कीमत तय कर जमाखोरों पर कसा शिकंजा
स्वास्थ्य मंत्री जय सिंह की रिपोर्ट भी नेगेटिव
कनिका की पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. लखनऊ के किंग जार्ज अस्पताल की ओर से बताया गया कि कनिका कपूर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी. स्वास्थ्य मंत्री भी इसमें शामिल थे. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद यह क्लियर हुआ कि जय प्रताप सिंह कोरोना से संक्रमित नहीं है. इससे पहले उन्होंने सेल्फ आइसोलेशन में जाने की बात कही थी.