क्या सोनिया गांधी डोमेस्टिक वायलेन्स की शिकार हुई हैं?
सामने आईं हैं सोनिया गाँधी के चेहरे पर लगी चोट वाली तस्वीरें. क्या हुआ सोनिया गांधी को? कैसे लगी ये चोटें? और देश के मीडिया को पता क्यों नहीं चला? - इस तरह के तमाम सवाल पैदा कर रही हैं ये तस्वीरें - क्यों? कैसे ? कब?
नई दिल्ली. सोनिया गांधी को ये चोटें कैसे लगीं और कैसे आईं सामने ये तस्वीरें -लोगों ने हैरान हो कर इन तस्वीरों को देख रहे हैं. तस्वीर सोनिया गांधी की ही हैं जिनमें उनके मुंह पर घावों के निशान हैं. इटली के लोग हैरान रह गए..लेकिन कुछ देर बाद समझ आई सभी को ये बात कि क्यों हुआ ऐसा सोनिया के साथ.
समाज सेवा का चेहरा हो गया अब सोनिया गाँधी का
इटली की सड़कों पर भारत की कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो सोनिया गांधी की चोट लगे चेहरे वाली बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हुई हैं. चेहरा उनसे पूछ कर मांगा गया है. जो देखने वालों के मन में सोनिया गांधी के प्रति सहानुभूति के साथ कौतुहल भी पैदा कर रहा है. दरअसल भारत में राजनीति करने वाली सोनिया गाँधी का चेहरा अब दुनिया में समाज सेवा का महिला चेहरा भी बन गया है.
अलेक्सांद्रो पलोम्बो ने किया ऐसा
अलेक्सांद्रो पलोम्बो इटली के कलाकार हैं जो महिला सशक्तीकरण पर काम कर रहे हैं. उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को दिखाने के लिए पोस्टर तैयार किये हैं जिनमें उन्होंने सोनिया गांधी, मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जैसी दुनिया की महिला नेताओं की तस्वीरें लगाईं हैं.
''सिर्फ इसलिए कि मैं एक महिला हूँ''
बड़ी कलाकारी से बनाये गए अलेक्सांद्रो पलोम्बो के इन पोस्टरों को देख कर लगता है कि इन तीनों महिला नेताओं को वास्तव में चोट लगी है. इन पोस्टरों में इन महिलाओं के चेहरों पर चोट के निशान दिखाये गए हैं. और इसके साथ ही इन पोस्टरों पर ये भी लिखा है- ''सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं महिला हूं.''
नारीवाद का कलाकारी वाला चेहरा
अलेक्सांद्रो पलोम्बो ने नारीवाद का कलाकारी वाला मोर्चा खोला है. और उन्होंने इन पोस्टरों के माध्यम से नारी उत्पीड़न पर हमला बोला है. लोगों की सहानुभूति जीत कर उन्हें उम्मीद है कि उनका यह अभियान दुनिया में घरेलू महिला उत्पीड़न कम करने में सहयोग अवश्य करेगा.
मार्मिक पंक्तियां उकेरी हैं पलोम्बो ने
ये भी लिखा है अलेक्सांद्रो पलोम्बो के पोस्टरों पर जो वास्तव में मानवीय संवेदना वाले हृदय को स्पर्श करता है - '' मैं घरेलू दुर्व्यवहार की शिकार हूूं. मुझे कम पारिश्रमिक मिलता है. मुझे अपने मन से अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक नहीं है. मैं तो ये भी निर्णय नहीं कर सकती कि मुझे किससे शादी करनी चाहिए. मेरे साथ रेप हुआ था..''
ये भी पढ़ें. आज तीस साल बाद कश्मीरी पंडितों ने कहा - वापस आएंगे हम!