आज तीस साल बाद कश्मीरी पंडितों ने कहा - वापस आएंगे हम!

कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन के तीस बरस आज हुए हैं पूरे. आज ट्विटर पर कश्मीरी पंडितों का यह संकल्प बड़ी मजबूती से ट्रेंड कर रहा है - ''हम आएंगे वापस!''    

Written by - Parijat Tripathi | Last Updated : Mar 5, 2020, 12:11 AM IST
    • ट्विटर पर कश्मीरी पंडितों का संकल्प - ''हम आएंगे वापस!''
    • Hum Wapas Aayenge - ट्वीट भी है जीत भी है
    • फिल्म शिकारा से प्रेरित है ये ट्रेंड
    • आज से तीस साल पहले उजाड़ा गया था कश्मीरी पंडितों को
    • वो दर्दनाक तारीख थी 19 जनवरी 1990
आज तीस साल बाद कश्मीरी पंडितों ने कहा - वापस आएंगे हम!

नई दिल्ली. आज एक बड़ा दिन है कश्मीरी पंडितों के लिए. एक हारी हुई लड़ाई जीत ली है उनके संकल्प ने. कोई शक नहीं कि इसका श्रेय जाता है मोदी सरकार को लेकिन हार न मानते हुए तीस साल तक लड़ाई लड़ते हुए ये देश भर के कश्मीरी पंडित किसी भी दिन घर की राह से भटके नहीं और हार न मानने का यह दृढ संकल्प आज उनके ट्वीट में साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है जो कह रहा है - हम घर वापस आएंगे !

Hum Wapas Aayenge - ट्वीट भी है जीत भी है 

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा आज कश्मीरी पंडितों का यह ट्वीट उनकी जीत का सबूत है. उनके कश्मीर से दर्दनाक सामूहिक पलायन के 30 साल तो पूरे हो गए पर घर वापसी का काम अभी बाकी है  कश्मीरी पंडितों ने अपनी दुख भरी यादों को आज तक ताज़ा रखा है जो इस ट्वीट में नज़र आता है.

फिल्म शिकारा से प्रेरित है ये ट्रेंड 

सोशल मीडिया पर कश्मीरी पंडितों के द्वारा डाले गए वीडियोज़ बहुत पसंद किये जा रहे हैं. कश्मीरी पंडितों के समुदाय ने कश्मीर में उन पर हुए जुल्मो-सितम के बाद अपने पलायन को वीडियोज़ के माध्यम से अभिव्यक्त किया है. उनके वीडियो में वे आने वाली फिल्म शिकारा के संवाद बोल रहे हैं जिसमें कहा गया है कि  'हम आएंगे अपने वतन'. कश्मीरी पंडित इस संवाद को बोल कर अपनी मातृभूमि वापस लौटने की उम्मीद जाता रहे हैं. और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है - हम वापस आएंगे!

वो दर्दनाक तारीख थी 19 जनवरी 1990 

आज से तीस साल पहले साल 1990 की 19 जनवरी को लाखों कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ कर भागने को मजबूर हुए थे. कश्मीर के दूसरे समुदाय ने इनका भयंकर जनसंहार किया था जिसमें बहू-बेटियों के साथ बलात्कार भी हुए थे और लोगों का कत्लेआम भी हुआ था.

ये भी पढ़ें. अब आया फैसला गुड़िया गैंग रेप पर - दोनों आरोपी हैं गुनहगार

ट्रेंडिंग न्यूज़