नई दिल्ली: आज साल 2020 का आखिरी दिन है और इसी के साथ नए साल यानी 2021 का आगाज होने जा रहा है. न्यू ईयर को लेकर पूरी दुनिया सज चुकी है और हर कोई नया साल का इंतजार कर रहा है. लोग नए साल पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे पहले कौन सा देश न्यू ईयर (Happy New Year 2021) सेलिब्रेट करने वाला है और कौन सा देश आखिर में नए साल का आगाज करेगा.
सबसे पहले इन देशों में मनाया जाएगा नया साल
दुनिया में सबसे पहले नया साल टोंगा (Tonga) , समोआ (Samoa) और किरिबाती (Kiribati) द्वीपों में मनाया जाता है. यहां भारतीय समय के अनुसार 31 दिसंबर की शाम ही करीब 3:30 बजे नया साल शुरू हो जाएगा जिसके बाद न्यूजीलैंड फिर ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में न्यू ईयर का आगाज किया जाएगा. बता दें कि भारतीय समय से शाम 4:30 बजे ही न्यूजीलैंड में नया साल आ जाएगा तो वहीं रूस में शाम 5:30 बजे नए साल की शुरूआत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-गोवा में अपने ही हिट ट्रैक ‘शोना शोना’ पर नाचते नजर आए 'Sidnaaz'.
एशिया में ये देश मनाएंगे सबसे पहले नए साल
एशिया की बात करें तो भारत से पहले तो जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाएगा. भारत के समय के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे ही इन देशों में नए साल का स्वागतक किया जाएगा.
भारत से पहले इन देशों में नया साल
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन (China), बांग्लादेश (Bangladesh), म्यांमार (Myanmar) और नेपाल (Nepal) में इंडिया से पहले न्यू ईयर का स्वागत किया जाएगा. चीन में भारतीय समय के मुताबिक न्यू ईयर 31 दिसंबर की रात 9:30 बजे ही शुरू हो जाएगा. म्यांमार की बात करें तो वहां रात 11 बजे और बांग्लादेश में रात 11:30 बजे नए साल का जश्न सेलिब्रेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Happy New Year 2021: भूलिए बीता साल, कुछ इस अंदाज में कीजिए आने वाले साल का स्वागत.
भारत के बाद नया पाकिस्तान और ये देश मनाएंगे नववर्ष
भारत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा. वहां आधे घंटे बाद रात 12:30 बजे नए साल का आगाजा किया जाएगा.
एशिया में सबसे आखिरी में यह देश मनाएगा न्यू ईयर
एशिया में सबसे आखिर में ईरान (Iran), ईराक (Iraq) और तुर्की (Turkey) में नया साल मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-New Year 2021 के जश्न पर Corona का साया, दिल्ली से कर्नाटक तक आयोजन पर सख्ती.
यूरोप में सबसे आखिरी और पहले में इन देशों में मनाया जाएगा न्यू ईयर
यूरोप में नए साल की बात करें तो रूस (Russia) की राजधानी मॉस्को (Moscow) में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद ग्रीस (Greece), मिस्र (Egypt) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में नया साल मनाया जाएगा. इन देशों के बाद जर्मनी (Germany), बेल्जियम (Belgium), फ्रांस (France) और इटली (Italy) में एक साथ न्यू ईयर का आगाज होगा. इन देशों के बाद लंदन (London) फिर ब्राजील (Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) और सबसे आखिरी में कनाडा (Canada) और अमेरिका (US) में न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234