अंबानी के बाद इस शख्स के पास है देश में सबसे ज्यादा लग्जरी कारें
हम में से हर किसी को किसी न किसी चीज का शौक होता है. किसी को खाने, पढ़ने, घूमने तो अन्य भी चीजों में दिलचस्पी होती है लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं तो अपने शौक को जीते हैं और नासीर खान उन्हीं में से एक है. नासीर को कारों का शौक है और यही वजह है कि हैदराबाद के बिजनेसमैन नासीर महंगी कारें खरीदते रहते हैं.
हैदराबाद: जब हम पुरानी फिल्मों की बात करते हैं तो देशभर में मौजूद खूबसूरत जगहों की याद दिलाती है. पुरानी फिल्मों की बजट ज्यादा नहीं हुआ करती थी लेकिन यशराज फिल्मस ने दर्शकों को देश से बाहर विदेशों को फिल्मों में दिखाया. समय के साथ-साथ एक्टर की एंट्री बाइक्स की जगह महंगी कारों से दिखाई जाने लगी.
ये भी पढ़ें- जानलेवा Sexual Fantacy : अतरंगी तरीके से संबंध बनाने में पार्टनर की मौत, महिला गिरफ्तार
अब भारतीय फिल्मों (Indian Movie) और गानों में भी फरारी, मर्सडीज, लेमबरगिनी जैसी कारें दिखाई जा रही है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह कारें आती कहां से है. यह कारें फिल्म के मेकर्स महज फिल्म के लिए नहीं खरीदते बल्कि इसे किराए पर लेते हैं. अगर हम इन लग्जरी कारों की बात करें तो नासीर खान (Nasir Khan) ऐसे शख्स हैं जिनकी कारें फिल्मों में दिखाई जाती है. बता दें कि नासीर खान को बॉलीवुड (Bollywood) के सुपर कार्स की वजह से ही जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- अंक ज्योतिष के चक्कर में कट गया रतन टाटा का चालान, जानिए कैसे?
हम में से हर किसी को किसी न किसी चीज का शौक होता है. किसी को खाने, पढ़ने, घूमने तो अन्य भी चीजों में दिलचस्पी होती है लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं तो अपने शौक को जीते हैं और नासीर खान (Nasir Khan) उन्हीं में से एक है. नासीर को कारों का शौक है और यही वजह है कि हैदराबाद के बिजनेसमैन नासीर महंगी कारें खरीदते रहते हैं. हालही में नासीर ने दुनिया की सबसे महंगी suv ROLLS ROYCE CULLINAN BLACK BAGDE खरीदा है. इस कार की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर्स है यानी कि 11 करोड़ रुपये. इस कार के साथ ही नासीर की यह चौथीं लग्जरी कार है.
ये भी पढ़ें- तलाक की वजह से जेफ बेजोस की छीनीं कुर्सी, Elon Musk बनें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
ये भी पढ़ें-...जब बेपजामा हो गए नेताजी
बता दें कि नासीर को उनकी यूनिक कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है. इनका खुद का एक गैराज है जो पूरी तरह से लग्जरी कारों से भरी हुई है. नासीर एक यंग उद्योगपति हैं औ उनका मानना है कि भारतीय फिल्में (Indian Movie) भी क्लासिकल कारें डिजर्व करती है. वह चाहते हैं कि हमारे यहां भी फास्ट एंड फ्यूरियस की तरह फिल्में बने. नासीर यह भी प्लान कर रहे हैं अगर कोई हॉलीवुड प्रोड्यूसर या डायरेक्टर उनकी कार लेना चाहे तो आगे चलकर वह अपनी कारें हॉलीवुड फिल्मों में दे.
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234