मुंबई में मिले दो नए मरीज़, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 67 मामले
हाल ही में मुंबई में भी दो लोगों में हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के साथ देश में मरीजों की सख्ंया बढ़कर 67 पहुंच गई है..
नई दिल्ली. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार अब तक देश भर में कुल 67 कोरोना मामले सामने आये हैं जिनमे दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए पांच मामले और उत्तर प्रदेश के नौ कोरोना मरीज़ों को शामिल किया गया है जिन पर हाल ही में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
नया संक्रमण मुंबई में, दो लोग पॉज़िटिव
मुंबई में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस के ये पहले मामले हैं. अब -इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की गिनती 10 हो गई है. इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.
महाराष्ट्र सरकार की जनता को अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दस पोजिटिव मामलों में से आठ पुणे के और दो मुम्बई के हैं. सीएम ठाकरे के अनुसार राज्य में कोरोना-पीड़ितों की स्थिति स्थिर है और यात्रियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने आमजनता से भीड़भाड़ वाली जगहों तथा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से बचने की अपील की.
''जागरूकता फैलाने की ज़रूरत''
सीएम ठाकरे ने जनता में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली जानी चाहिए. इसके अलावा हर ग्राम सभा अपने अपने गांवों में कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाये. मुख्यमंत्री ने जरूरत पड़ने पर पुणे के समीप पिंपरी चिंचवाड़ के अस्पताल में पृथक केंद्र की भी व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें. तालिबान नहीं छोड़ेगा डेढ़ हज़ार अफगानी कैदियों को