तालिबान नहीं छोड़ेगा डेढ़ हज़ार अफगानी कैदियों को

अफगानिस्तान ने हमेशा तालिबान से शान्ति प्रस्ताव किये हैं किन्तु खून-खराबे के आदि तालिबान को शान्ति से नहीं अफगानिस्तान में हुकूमत करने की चाहत से लेना-देना है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2020, 03:47 AM IST
    • तालिबान नहीं छोड़ेगा डेढ़ हज़ार कैदियों को
    • ठुकराया कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव
    • बदले में मांगी पांच हज़ार तालिबानियों की रिहाई
    • कैदियों की रिहाई भरोसा कायम करने की कवायद
तालिबान नहीं छोड़ेगा डेढ़ हज़ार अफगानी कैदियों को

 

नई दिल्ली. दुनिया का कोई भी शान्ति समझौता तालिबानियों पर कारगर सिद्ध नहीं हो सकता है. चाहे तालिबानियों से समझौता अमेरिका का हो या अफगानिस्तान का, तालिबानी सोच रक्त-पात की प्यासी है और उसी की आदी है. सीधा सा मामला बस यही है कि वे किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान पर हुकूमत करने की अपनी ख्वाहिश को सच करके ही दम लेंगे और इससे कम में वे कोई समझौता करने वाले नहीं हैं. 

 

ठुकराया कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव 

अब अफगानिस्तान भी समझ चुका है कि अमेरिका का शांति समझौता भी तालिबानियों पर कामयाब नहीं है. इसलिए अफगानिस्तान सरकार ने खुद ही उनके साथ नए समझौते की शुरुआत की. अपनी नई शर्त के मुताबिक़ अफगानिस्तान सरकार ने तालिबानियों से अपने डेढ़ हज़ार सैनिकों को छोडने की पेशकश की जिसे तालिबान ने मानने से इंकार कर दिया.

बदले में मांगी पांच हज़ार तालिबानियों की रिहाई 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शुरू की अपनी नई शांति वार्ता के लिए पहले 1,500 अफगानी कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव किया लेकिन तालिबान ने उसे ठुकरा दिया. बदले में तालिबान ने बातचीत से पहले सभी पांच हज़ार तालिबान कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव कर दिया जो कि ज़ाहिर है अफगानिस्तान के लिए स्वीकारयोग्य नहीं है.

 

कैदियों की रिहाई भरोसा की कवायद

तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बताया कि कैदियों की रिहाई भरोसा कायम करने के लिए एक माहौल तैयार करेगा. शाहीन ने कहा कि इस अंतर-अफगानिस्तान वार्ता से पहले भरोसा कायम करना ज़रूरी है और इसमें किसी भी तरह का फेरबदल मंज़ूर नहीं होगा क्योंकि तब वह फेरबदल पिछले महीने दोहा में वाशिंगटन और तालिबान के बीच हुए समझौते का उल्लंघन समझा जाएगा.

ये भी पढ़ें. आप कमा सकते हैं लाखों रुपये अपने ऊपर कोरोना की दवा का टेस्ट कराके

ट्रेंडिंग न्यूज़