Valentine Special: Promise Day पर इस प्रेमिका ने कोई भी वादा करने से मना कर दिया
इश्क के मौसम में मोहब्बत की बारिश हो रही है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के पांचवां दिन है वादा दिवस यानी Promise Day.. प्रेमिका ने आखिर क्यों अपने प्रेमी से कोई भी वादा करने से मना कर दिया. नीचे दिए पत्र में पढ़िए,
Happy Promise Day Dear
बाबू आज मैं आपसे कोई प्रॉमिस नहीं करुंगी, क्योंकि मैं खुद से किया हुआ प्रॉमिस तो पूरा कर नहीं पाती. आपसे कोई प्रॉमिस करके तोड़ना नहीं चाहती.
मैंने साल 2016 में खुद से प्रॉमिस किया था कि मैं आपसे लड़ाई नहीं करूंगी. साथ ही यह भी प्रॉमिस किया था कि पूरे वैलेंटाइन वीक आपसे अच्छे से बात करुंगी, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं रहा.
हो सकता है मेरी ही गलती हो, हो सकता है मैं ही जानबूझकर सो जाती होंगी. सॉरी...मैं अब खुद से भी कभी कोई प्रॉमिस नहीं करूंगी.
आप सोच भी नहीं सकते कि इन दिनों मुझे कितना बुरा लग रहा है. खैर कौई बात नहीं सॉसी बाबू. गलती का दूसरा नाम ही ### है. क्या करें अब हम मेरी सारी कोशिश नकाम हो जाती हैं. Sorry Dear.. एक बार फिर Happy Promise Day.. I love You Till Last Breath Of My Life
आप जानते हो बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा. मैं आपसे फोन पर कुछ कह भी नहीं सकती. आप इतने रूडली तरीके से बात कर रहे हैं कि मैं कुछ कह ही नहीं पा रही और ना ही आप समझ रहे हैं.
तूने मेरे जाना कभी नहीं जाना इश्क मेरा दर्द मेरा................
मैं आपसे प्यार करती हूं क्योंकि आप मेरा प्यार और जिंदगी हो
मैं आपसे प्यार करती हूं क्योंकि मैं आपके बिना नहीं रह सकती
मैं आपसे प्यार करती हूं क्योंकि आप मेरी आदत हो
मैं आपसे प्यार करती हूं क्योंकि आप मेरी पसंदीदा गलती हो
मैं आपसे प्यार करती हूं क्योंकि मैं अपनी पूरी जिंदगी आपके साथ बिताना चाहती हूं
Baby I Miss Uh Alot
- तुम्हारी पार्टनर