नई दिल्ली. दुनिया के महान पॉप संगीत गायक माइकल जैक्सन न केवल पाश्चात्य जगत में गायकी के बड़े नाम थे, बल्कि वे अपने अनूठे डांस के वजह से भी दुनिया के डांसर नंबर वन थे. उनके डांस स्टाइल को सारी दुनिया में कॉपी किया जाता है. और उनके डांस ने ही उन्हें लीजेंड बना दिया है. उनके हैरतअंगेज़ डांस स्टाइल का एक राज़ उनके जूतों में छुपा हुआ था.
'स्मूथ क्रिमिनल' स्टार थे जैक्सन
माइकल जैक्सन का डांस इतना लाजवाब होता था कि उनके एक-एक डांस स्टेप को कॉपी किया जाता था. माइकल का एक डांस-म्यूज़िक एल्बम 1987 में रिलीज़ हुआ था. 'स्मूथ क्रिमिनल' नामक इस डांस वीडियो में माइकल जैक्सन ने जो डांस स्टेप किया था वो बड़े बड़े डांसर्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था.
45 डिग्री पर झुक जाते थे माइकल
माइकल जैक्सन पर आधारित एक शोध जर्नल ऑफ न्यूरोसर्जरी में प्रकाशित हुआ है जिसमें शोधकर्ता मंजुल त्रिपाठी और चंडीगढ़ के ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मेडिकल रिसर्च के उनके साथी बताते हैं कि कहते हैं कि - माइकल जैक्सन डांस करते समय 45 डिग्री के कोण पर आसानी से झुक जाते थे जबकि कई मजबूत पैरों वाले अच्छे डांसर भी इस स्टेप को करते समय 25 या 30 डिग्री से अधिक के कोण मे नहीं झुक सकते हैं.
जूतों का था वो कमाल
इन शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि जैक्सन के लिए ऐसा करना इसलिए सम्भव था क्योंकि इसके लिए वे बाकायदा एक खास किस्म के जूते पहनते थे. उनके जूतों में वी-आकार का एक टुकड़ा लगा होता था जो जमीन से निकली एक कील पर ठीक से फिट हो जाता था. अपने हॉलीवुड के मित्रों के माध्यम से उन्होंने अपने लिए अमरीकी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाए गए खास जूतों की व्यस्था की थी.
गिरने नहीं देते थे ये जूते
अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बने ये जूते किसी भी सतह पर आसानी से चिपक जाते थे और माइकल के पैंतालीस डिग्री के कोण पर झुकने पर भी उनको गिरने नहीं देते थे. इस स्टेप को करते समय माइकल को अपने कमर पर बांधने वाली सुरक्षा रस्सियों की जरूरत भी होती थी.