नई दिल्ली: अभिज्ञ आनंद कोरोना के कारण अर्थात कोरोना महामारी पर की गई अपनी भविष्यवाणी के सच होने के कारण चर्चा में हैं. किन्तु वे उसके भी पहले से ही अपनी भविष्यवाणियों के कारण भारतीय ज्योतिष की दुनिया में जाने जाते रहे हैं. उदाहरण के लिए, कोरोनोवायरस महामारी से पिछले साल उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि परिवहन उद्योग जल्द ही ढह जाएगा.
Conscience पर की थी भविष्यवाणी
22 अगस्त 2019 में जब अभिज्ञ आनंद ने कोरोना वायरस पर अपनी भविष्यवाणी की थी तब उन्हें और उनके पूर्वानुमान को गंभीरता से नहीं लिया गया क्योंकि इसका कोई कारण भी नहीं था. लेकिन अब दुनिया अभिज्ञ आनंद को सुनना चाहती है और आज की सबसे बड़ी विभीषिका कोरोना को लेकर हर सवाल का जवाब चाहती है. अभिज्ञ आनंद का अपना यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है कॉन्शेन्स (Conscience) और दुनिया भर में देखें जाने वाले उनके इस ज्योतिषीय चैनल पर इस पर उनके पचास लाख सब्सक्राइबर हैं.
''मानवों और वायरस के बीच होगी बड़ी लड़ाई''
अभिग्य आनंद ने अपने यूट्यूब चैनल में 22 अगस्त 2019 में ही बता दिया था कि दुनिया में मनुष्यों और वायरस के बीच नवंबर से लड़ाई शुरु हो जाएगी. ज्योतिषीय गणना के आधार पर की गई इस भविष्यवाणी के अगले हिस्से में उन्होंने कहा था कि इस अभूतपूर्व लड़ाई का प्रभाव 31 मार्च 2020 को सबसे ज्यादा देखा जाएगा और छह माह में ये बीमारी पूरी दुनिया पर हावी हो जायेगी.
29 मई का नया ग्रह-योग बदलेगा समीकरण
सबसे राहत की खबर जो अभिज्ञ आनंद की भविष्यवाणी का अगला हिस्सा बनी है उसमें इस बाल ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है 29 मई 2020 को पृथ्वी इस कठिन समयांतराल से मुक्त हो सकेगी और इस रोग के प्रसार और तीक्ष्णता में कमी आनी शुरू हो जायेगी. उन्होंने अपनी गणना के विवेचन के माध्यम से अपने चैनल में अपनी भविष्यवाणी के दौरान समझाया है कि 29 मई को अंतरिक्ष में ग्रहीय योग बदल जाएंगे और उनके बदलने से उनसे बनने वाले समीकरण भी बदलेंगे. और यही वह तारिख होगी जब कोरोना के कोहराम से दुनिया को आज़ादी मिलनी शुरू हो जायेगी.