हांगकांग में जन्मी नीलम (Neelam Kothari) ने साल 1984 में फिल्म 'जवानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. नीलम विदेश में रही थी तो इसलिए उनका बोलने और बात करने का तरीका अन्य अभिनेत्रियों से थोड़ा अलग था. फिल्मी करियर तो नीलम का सफल रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में अपने मिस्टर परफेक्ट के लिए एक्ट्रेस को लंबा इंतजार करना पड़ा.
एक्ट्रेस नीलम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जवानी' से साल 1984 से की थी. फिल्म तो सफल नहीं हुई लेकिन उनके अभिनय की सराहना खूब हुई. पहली फिल्म के बाद नीलम को कई फिल्में मिली, एक्ट्रेस ने आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा से लेकर उस समय के मौजूदा सभी सुपरस्टार के साथ काम किया.
नीलम को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2001 में आई फिल्म कसम में देखा गया था. एक्ट्रेस ने साल 2000 में यूके के बिजनेसमैन ऋषि कोठारिया संग शादी कर ली और मुंबई छोड़ दुबई में बस गई. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही नीलम मुंबई वापस लौट आई और ऋषि से अलग हो गई. उसके बाद साल 2011 में एक्ट्रेस ने दोबारा एक्टर समीर सोनी से शादी की.
जब नीलम अपने करियर की ऊंचाइयों पर थी उस समय उनका और गोविंदा का अफेयर चर्चा का विषय बना हुआ था. नीलम और गोविंदा ने साथ में 10 फिल्में की जिसमें से 6 हिट साबित हुई. लेकिन जब गोविंदा नीलम से मिले उनकी जिंदगी में पहले से ही सुनीता थी. गोविंदा ने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी लेकिन गोविंदा की मां ने सुनीता को बहू मान रखा था. मां के कहने पर गोविंदा ने सुनीता संग शादी रचा ली और नीलम को छोड़ दिया. गोविंदा से ब्रेकअप के बाद नीलम का नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा.
नीलम को भले ही गोविंदा का प्यार या पहली शादी से खुशी नहीं मिल पाई लेकिन तमाम चीजों के बाद भी उनका प्यार पर भरोसा बना रहा. एक्ट्रेस को हमेशा से अपने मिस्टर परफेक्ट का इंतजार था और आखिरकार समीर सोनी उनकी जिंदगी में आए. पहली बार नीलम को समीर से एकता कपूर ने मिलवाया. एकता के साथ नीलम प्ले देखने आई थी जहां समीर और उनकी नजरें मिली. करीब 1 साल बाद दोनों की दोबारा मुलाकात हुई, इस मुलाकात के बाद समीर ने नीलम से बात करने की ठानी और उनका नंबर अपने एक दोस्त से लिया. बातों का और मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और इस तरह करीब रिलेशनशिप में रहने के दौरान दोनों का 10 बार ब्रेकअप हुआ.
कई बार ब्रेकअप के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. इसी बीच समीर बिग बॉस का हिस्सा बनें और शो के दौरान ही पहली बार दोनों के रिश्ते का खुलासा हुआ. शो से बाहर निकलते ही दोनों ने शादी रचा ली. शादी के दो साल बाद दोनों ने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम अहाना रखा. नीलम और समीर अपने शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं. नीलम संग समीर की भी यह दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने मॉडल राजलक्ष्मी खानविल्कर के साथ साल 1996 में शादी की थी.