फिल्मों में ही नहीं प्यार के मामले में भी खिलाड़ी हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शामिल हैं. कई बार फिल्में महज अक्षय के नाम पर भी चल जाती है लेकिन क्या आपको पता है अक्षय का किन-किन अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रह चुका है, आज हम आपको बताते हैं कि अक्षय ने एक नहीं बल्कि कई लड़कियों का दिल तोड़ा है.

1 /15

अक्षय कुमार बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं लेकिन एक समय था जब यह हसीनाओं के दिलों पर राज करते थे. अक्षय जिस भी अदाकारा के साथ फिल्म करते थे उनका दिल अक्षय पर जरूर आ जाात था. आज हम आपको बताएंगे किन हसीनाओं के साथ खिलाड़ी कुमार के नाम चर्चाओं में रहा है.

2 /15

अक्षय कुमार और पूजा बत्रा का अफेयर तब शुरू हुआ जब पूजा एक प्रसिद्ध मॉडल थीं और अक्षय कुमार की कोई खास पहचान नहीं थी. शुरुआत में पूजा ने इंडस्ट्री में सेट होने में अक्षय की काफी मदद भी की थी लेकिन अक्षय के फिल्मों में आने से पहले ही दोनों अलग हो गए.

3 /15

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल रहीं आयशा जुल्का और अक्षय कुमार का नाम अक्षय के फिल्मों में आने के बाद  सबसे पहले जोड़ा गया था. बॉलीवुड करियर के दौरान आयशा की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ काफी पसंद की जाती थी.

4 /15

आयशा जुल्का और अक्षय कुमार अपनी पहली हिट फिल्म 'खिलाड़ी' के बाद रातों-रात फेमस हो गए थे और फिर इनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को देखकर ये अफवाह थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर ज्यादा लंबे समय तक यह नहीं चला और अक्षय की जिंदगी में दूसरी हसीना आ गई.

5 /15

अक्षय कुमार और रवीना टंडन 90 के दशक के सबसे चर्चित सितारों में से एक थे. दोनों पहली बार फिल्म 'मोहरा' के दौरान मिले, फिर दोस्त बने और फिर दोनों ने करीब साल भर बार डेटिंग शुरू की. और दोनों का रिश्ता तीन साल तक चला.

6 /15

अक्षय और रवीना के फैंस इनके शादी का इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि एक इंटरव्यू में रवीना ने ये भी कहा था कि अक्षय कुमार ने उनसे शादी करने का वादा किया है, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया. ये रिश्ता टूटने की वजह थी कि अक्षय का दिल फेंक होना जो रवीना को रास नहीं आया.

7 /15

अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा रेखा के साथ भी जुड़ चुका है. इस खबर ने मीडिया में तहलका मचा कर रख दिया था. दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं. 

8 /15

90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक माने जाते थे. यहां तक कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने यह भी स्वीकारा था कि उन्होंने और अक्षय ने मंगनी तक कर ली थी पर बाद में दोनों अलग हो गए.

9 /15

खबरों की मानें तो अक्षय शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना को एक साथ एक ही समय पर डेट कर रहे थे. अक्षय और शिल्पा की फिल्म धड़कन दोनों के ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार ने शिल्पा के साथ डेटिंग की और उसके बाद ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली जिसके चलते शिल्पा कई महीनों तक डिप्रेशन में रही थीं.

10 /15

अक्षय कुमार का अफेयर शादी के बाद भी रहा, उनका नाम मिस वर्ल्ड व एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ चुका है.

11 /15

दोनोंं की नजदिकियां बढ़ती देख अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को प्रियंका के साथ फिल्म करने से मना कर दिया और यह कहानी यही खत्म हो गई.

12 /15

अक्षय का नाम नमस्ते लंडन, सिंह इज किंग, हमको दीवाना कर गए, वेलकम जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी अदाकारा कटरीना कैफ  (katrina kaif) के साथ भी जुड़ चुका है.

13 /15

अक्षय (akshay) और कटरीना (katrina kaif) भी लंबे समय से एक साथ नजर नहीं आ रहे थे लेकिन फिल्म सूर्यवंशी से यह जोड़ी साथ नजर आई है.

14 /15

अक्षय कुमार (akshay kumar) ने शिल्पा शेट्टी को धोखा देकर ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.

15 /15

अक्षय (akshay kumar) और ट्विंकल एक खुशहाली भरा जीवन जी रहे हैं और दोनों के दो बच्चे भी हैं.