फोटोग्राफी से की करियर की शुरुआत, आज हर मैगजीन पर होती है खुद की फोटो

अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा का बड़ा नाम है. उन्हें बनी के नाम से भी जाना जाता है. एक्टर ने सिर्फ साउथ फिल्मों में ही काम किया है लेकिन उनकी पॉपुलरिटी किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं है.

1 /6

अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा का बड़ा नाम है. उन्हें बनी के नाम से भी जाना जाता है. एक्टर ने सिर्फ साउथ फिल्मों में ही काम किया है लेकिन उनकी पॉपुलरिटी किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अल्लू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फोटोग्राफर किया था.

2 /6

अल्लू अर्जुन खुद को तनाव मुक्त रहने के लिए फोटोग्राफी करते थे. अपनी फोटोग्राफी के जरिए अल्लू अपनी फिलिंग्स को बयान करते थे. लेकिन अल्लू यह तस्वीरें बस अपने लिए खींचते थे, वह किसी के साथ भी इन फोटोज को शेयर नहीं करते थे.

3 /6

अल्लू के पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्म निर्देशक हैं और चाचा तेलुगू एक्टर चिरंजीवी हैं. अल्लू ने सिर्फ दो साल की उम्र में ही चाचा चिरंजीवी के साथ पर्दे पर अपना डेब्यू किया था. फिल्म विजेता नाम से 1985 में रिलीज हुई थी. इसके बाद एक्टर ने फिल्म डैडी से अपना डेब्यू किया. अल्लू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. बतौर लीड हीरो अल्लू ने फिल्म गंगोत्री से फिल्मों में एंट्री की थी. फिल्म आर्या के बाद एक्टर को जबरदस्त पहचान मिली.

4 /6

अल्लू साउथ के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. अल्लू जहां भी जाते हैं अपने स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें मल्लू अर्जुन के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की फोर्ब्स लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है.

5 /6

फिल्मों के हीरो अल्लू की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे, शादी में अल्लू का ध्यान एक लड़की पर जाकर रूक गया. स्नेहा-अल्लू ने नंबर एक्सचेंज किया और फिर दोनों की बाते होने लगी.

6 /6

स्नेहा उस समय अमेरिका से अपनी मास्टर्स की डिग्री ले रही थी और अल्लू फिल्मों में पहचान बना चुके थे. स्नेहा के पिता हैदराबाद के मशहूर व्यवसायी थे, जब स्नेहा ने अपने घरवालों के सामने अल्लू संग शादी की बात कही तो कोई भी नहीं माना. अल्लू और अर्जुन ने हार नहीं मानी और दोनों ने अपनी शादी के लिए घरवालों को मना लिया.  अल्लू और स्नेहा ने 6 मार्च साल 2011 में शादी रचाई और आज इस कपल के दो बच्चे हैं.