बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन मुंबई में 4 बगंलों के मालिक हैं. जनक बंगला को वह ऑफिस की तरह उपयोग करते हैं. जलसा बंगले में वह अपने परिवार के साथ साथ रहते हैं. जलसा बंगला जुहू इलाके में है. जलसा घर दो मंजिला बना हुआ है. यह लगभग 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. घर की फ्लोरिंग इटैलियन मार्बल से बना हुआ है.
अमिताभ बच्चने जलसा घर के बाथरूम फिटिंग्स फ्रांस और जर्मनी स्टाइल में करवाया गया. बता दें कि एक्टर ने साल 2014 'जलसा' के ठीक पीछे एक और बंगला करीब 60 करोड़ रुपये में खरीदा है. यहां पर आराध्या के खेलने के लिए रूम बनवाया है.
जलसा घर में शीशा वर्क किया हुआ है. फर्श की छत से लेकर खिड़कियों में कांच झूमर का उपयोग किया गया है.
जलसा घर करोड़ों रुपये का है. इस घर में वह अपने बेटे अभिषेक, पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या के साथ रहते हैं. उनका जलसा घर किसी रॉयल हाउस से कम नहीं है. घर का लिविंग रूम बेहद क्लासी और रॉयल है.
रूम की सजावट के लिए शाही पेंटिंग का उपयोग किया गया है. अमिताभ बच्चन कई बार इंस्टाग्राम अपने घर की खूबसूरत फोटो शेयर की है.
जलसा का हर रूम डिफरेंट थीम पर सजाया गया है. ड्रॉइंग रूम से लेकर लिविंग रूम तक सभी कमरों की सजावट बेहद खूबसूरत है.