चुनावी उबाल के लिए असम के चाय बगान पहुंची प्रियंका, देखिए तस्वीरें
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब राज्यों के सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है और मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इस बीच प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) असम पहुंच चुकी हैं. असम में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.
साधारु में चाय बागान पहुंची प्रियंका
असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणो में मतदान होना है और 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने आज असम के साधारु में चाय बागान के कर्मचारियों के साथ चाय की पत्तियां तोड़ी.
ट्विटर हैंडल पर की फोटोज शेयर
हाल ही में कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा प्रियंका ने भी अपनी ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. बता दें कि आज प्रियंका गांधी के असम दौरे का दूसरा दिन है.
महिला मजदूरों से मिलीं प्रियंका
असम में अब जल्द 126 सीटों के लिए चुनाव होने है.जाहिर है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनाव प्रचार के लिए असम पहुंची हैं. प्रियंका ने आज सदरु चाय एस्टेट में महिला मजदूरों के साथ बातचीत की और कहा इनसे मिला प्यार नहीं भूलूंगी.
प्रियंका गांधी ने फोटो शेयर कहीं ये बात
ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कैप्शन में लिखा, 'चाय बागान के श्रमिकों का जीवन सच्चाई और सादगी से भरा हुआ है और उनका श्रम देश के लिए बहुमूल्य है. आज उनके संग बैठकर उनके कामकाज, घर परिवार का हालचाल जाना और उनके जीवन की कठिनाइयों को महसूस किया.
तीन चरणो में होगा असम में चुनाव
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे लिखा कि उनसे मिला प्रेम और ये आत्मीयता नहीं भूलूँगी. मालूम हो कि असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणो में मतदान होना है. असम के पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और महज 26 सीटों पर कब्जा किया.