नई दिल्लीः दिल्ली की सीमा पर जमा किसान आंदोलन किस कदर सियासी हो चुका है, इसका अंदाजा सियासतदानों की चाल देखकर लगता है. गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा में सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक उनकी सुध नहीं ले पाई है.
किसान आंदोलन : प्रियंका गांधी रामपुर के लिए रवाना @priyankagandhi @myogioffice @myogiadityanath @BJP4India @INCIndia #Rampur
Watch live : https://t.co/idExRUu3lI pic.twitter.com/SYwRlL2TaK
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) February 4, 2021
लेकिन इसी बीच सुबह खबर आई कि कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा का काफिल रामपुर की ओर मुड़ रहा है. रामपुर इसलिए, क्योंकि प्रियंका यहां नवरीत सिंह के घर पहुंचेंगीं. यह वही नवरीत सिंह है, जिसकी मौत दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान स्टंट करते हुए हो गई थी. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है.
विरोध और सियासी संवेदना
गाजीपुर में जब किसान नेता राकेश टिकैत रोए तो उनके आंसू पोंछने अलग-अलग पार्टी के नेता पहुंच गए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जयंत चौधरी धरना स्थल पहुंचे. शिवसेना से संजय राउत भी घूम आए. अखिलेश और राहुल ने भी ट्वीट करके टिकैत की ओर रूमाल बढ़ाया. लेकिन दिल्ली में पुलिस कर्मी भी गंभीर घायल होकर अस्पतालों में है इसकी याद किसी को नहीं आई.
दरअसल, यह सभी नेता टिकैत के आंसू पोंछने नहीं निकले थे, बल्कि अपनी सियासत पर जमी धूल को रगड़ कर साफ करने की कोशिश में गए थे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने दी जानकारी
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक संजय कपूर ने प्रियंका वाड्रा के कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी गुरुवार को रामपुर जाएंगी. संजय कपूर ने बताया कि वह सुबह 10 बजे बिलासपुर के डिबडिबा गांव पहुंचेंगी. यहां किसान नवरीत सिंह के भोज कार्यक्रम में शामिल होंगी.
ऐसे हुई थी नवरीत की मौत
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के मुताबिक, 27 साल के नवरीत की मौत उनका ट्रैक्टर पलटने के बाद उसके नीचे दबने से हो गई थी. घटना के समय वह ITO पर एक पुलिस अवरोधक को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. वीडियो में नवरीत तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए दिखा था. घटना के बाद ऐसी अफवाह भी उड़ी कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली से हुई लेकिन दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी गोली चलने की पुष्टि नहीं होती है.
जयंत चौधरी भी पहुंचेंगे
रामपुर की ओर प्रियंका वाड्रा का काफिला तो निकल ही चुका है. खबर मिली है कि जयंत चौधरी भी रामपुर के लिए निकल रहे हैं. पिछले दिनों जयंत गाजीपुर बॉर्डर भी पहुंचे थे.
RLD नेता जयंत चौधरी जाएंगे रामपुर, मृतक नवरीत के परिवार से मिलेंगे @jayantrld @priyankagandhi @BJP4India @INCIndia #rampur #RLD
Watch live : https://t.co/idExRUu3lI pic.twitter.com/o3PUQbtxid
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) February 4, 2021
यहां उन्होंने राकेश टिकैत के आंसुओं को किसान अस्मिता बताया था. गुरुवार को प्रियंका वाड्रा और जयंत के रामपुर पहुंचने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.
यह भी पढ़िएः लाल किला हिंसा में शामिल दंगाइयों को पकड़ने का 'मास्टर प्लान' तैयार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.