देवसेना के नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty ) साउथ फिल्मों की खूबसूरत अदाकाराओं में शामिल हैं. अनुष्का साउथ की उन हिरोइनों में से है जिनका नाम किसी भी हीरो से कम नहीं है. अनुष्का को फिल्म भी अचानक से मिली. फिल्मों में आने से पहले अनुष्का एक योग प्रशिक्षक थीं.
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty ) साउथ फिल्मों की खूबसूरत अदाकाराओं में शामिल हैं. अनुष्का साउथ की उन हिरोइनों में से है जिनका नाम किसी भी हीरो से कम नहीं है.
बाहुबली (Baahubali) के बाद अनुष्का (Anushka Shetty ) को नया नाम मिला देवसेना. लोग अनुष्का को देवसेना के नाम से भी जानते हैं. बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) और अनुष्का का नाम भी जोड़ा जाता रहा है.
अनुष्का (Anushka Shetty ) को फिल्म भी अचानक से मिली. पुरी जगन्नाथ अपनी फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और उस समय भारत ठाकुर ने ही अनुष्का शेट्टी का नाम जगन्नाथ को दिया था.
अनुष्का (Anushka Shetty ) को प्रकृति आधारित कविताओं और लेखों को संग्रहित करना पसंद हैं. फिल्मों में आने से पहले अनुष्का एक योग प्रशिक्षक थीं. अनुष्का ने योग की शिक्षा प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक भारत ठाकुर से ली है.
2015 में अनुष्का (Anushka Shetty ) को हैदराबाद टाइम्स ने Most Desirable woman के रूप में चुना.
2009 में अनुष्का (Anushka Shetty ) ने फिल्म फेंटशी अरुंधति में डबल रोल में नजर आईं. इस फ़िल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए अनुष्का को साउथ के फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला और इसके साथ नान्दी पुरस्कार प्राप्त हुआ.
पहली फिल्म से अनुष्का (Anushka Shetty ) को ज्यादा नाम नहीं मिला पर 2006 में एस एस राजामौली की फिल्म विक्रमार्कुदु से अनुष्का को एक पहचान मिलीं. उसके बाद अनुष्का ने लगातार कई सफल फिल्में दी. जिसमें 2007 में फिल्म लक्षयम, 2008 में फिल्म सौर्यम और चिन्ताकायल रवि जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
अनुष्का (Anushka Shetty ) दक्षिण की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शामिल हैं. अनुष्का एक मात्र ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने एस॰एस॰ राजामौली के साथ सबसे अधिक फिल्में की है.