Bangal Election 2021: जानिए कौन हैं बीजेपी की वो नौ महिलाएं जो 'ममता दीदी' को देंगी टक्कर

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब राज्यों के सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है और मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. हालांकि चुनाव की सबसे ज्यादा हलचल पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रही है.

पश्चिम बंगाल में इस बार तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. विधानसभा चुनाव में TMC और BJP के बीच कड़ी टक्कर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब पार्टी की तरफ से नौ महिला नेताओं का एक पोस्टर जारी किया गया है. BJP का कहना हैं कि इस बार बंगाल को बुआ नहीं बेटी चाहिए. इसी के जवाब में टीएमसी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल को अपनी बेटी पसं

1 /10

जारी पोस्टर में एक तरफ बीजेपी की नौ महिला नेताओं की फोटो है, तो वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी का चेहरा लगाया है. बीजेपी की महिला नेताओं में देबोश्री चौधरी, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, भारती घोष, अग्निमित्र पॉल, मफूजा खातून शामिल हैं. आइए जानते हैं बीजेपी की ये नौ महिला नेता कौन हैं. 

2 /10

श्रीरूपा मित्र चौधरी (Sreerupa Mitra Chaudhury) सोशल वर्कर हैं और लंबे समय से महिलाओं के लिए काम कर रही हैं. बता दें कि बंगाल में लोग इन्हें निर्भय दीदी के नाम से पुकारते हैं. वहीं साल 2014 में टीएमसी के तरफ से साउथ दिल्ली में उम्मीदवार के तौर पर उतरी थीं. और उसके बाद साल 2019 में बीजेपी के साथ मालदा दक्षिण से लोकसभा चुनाव लड़ा.   

3 /10

रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) राज्यसभा में सांसद हैं. राजनीति में आने से पहले रूपा कोलकाता की मशहूर अभिनेत्री थीं. रूपा गांगुली को महाभारत में द्रौपदी के किरदार से पहचान मिली. साल 2016 में उन्हें  क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. लॉकेट चटर्जी से पहले  रूपा गांगुली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष थीं.  

4 /10

मफूजा खातून (Mafuja Khatun) नार्थ बंगाल के साऊथ दिनाजपुर से बिलॉन्ग करती हैं और बीजेपी बंगाल की स्टेट वाइस प्रेजिडेंट हैं. मफूजा खातून बहुत ही अच्छी वक्ता मानी जाती है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मफूजा खातून मुर्शिदाबाद के जंगीपुर सीट से चुनाव लड़ी थी. बीजेपी से जुड़ने से पहले मफूजा लेफ्ट पार्टी की एमलए थी. 

5 /10

लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) वर्तमान में पश्चिम बंगाल के हुगली लोक सभा से सांसद हैं. शायद ही आपको मालूम होगा कि लॉकेट चटर्जी पहले बंगाली अभिनेत्री थीं. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के कुछ साल बाद इन्होंने बीजेपी को ज्वाइन की. BJP ज्वाइन करने के बाद इन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. फिलहाल अभी ये बंगाल राज्य की बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी हैं. 

6 /10

फाल्गुनी पात्रा (Phalguni Patra) शुरुआत से ही बीजीपी वर्कर हैं. मालूम हो कि फाल्गुनी बूथ लेवल से काम करते-करते ऊपर आईं हैं. फिलहाल बीजेपी की स्टेट सक्रेटरी हैं. इससे पहले बैरकपुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष थीं.   

7 /10

देबोश्री चौधरी (Debasree Chaudhuri) बंगाल में BJP का दलित चेहरा हैं. देबाश्री चौधरी रायगंज लोकसभा सीट से सांसद है. देबाश्री मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभालती हैं. देबोश्री को कॉलेज के समय से ही राजनीति में रुचि थी. साल 2014 में हुए चुनावों में उन्होंने बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में कदम रखा. 

8 /10

पूर्व आईपीएस भारती घोष (Bharati Ghosh) एक समय में ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी. घोष ने आईपीएस के पद से 29 दिसंबर 2017 को इस्तीफा दिया था. जिसके बाद भारती बीजेपी में शामिल हो गईं. बता दें कि आईपीएस अफसर भारती घोष ने पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक पद से तबादले के बाद पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा था. तीन साल पहले ही भारती बीजेपी में शामिल हुई और घटाल से लोकसभा चुनाव लड़ा था. 

9 /10

राजनीति में आने से पहले अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul)  बंगाल की मशहूर फैशन डिजाइनर रही हैं. साल 2019 में ही बीजेपी को ज्वाइन किया है. लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल बीजेपी महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया.   

10 /10

तनुजा चक्रबर्ती (Tanuja Chakraborty) अभी बीजेपी स्टेट की कमिटी मेंबर और स्टेट सेक्रेटरी हैं. खास बात यह है कि तनुजा चक्रबर्ती शुरुआत से बीजेपी पार्टी वर्कर हैं.