अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा ने 'बीइंगम' ऑडियो बुक के लिए बेस्ट स्पोकेन का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. मिशेल ओबामा ने बीस्टी बॉयज़ और अन्य को हराकर रविवार को 2020 में ग्रैमी अपने नाम किया.
मिशेल ओबामा अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी हैं और अमेरिका की प्रथम महिला रह चुकी हैं.
मिशेल लावॉघन रॉबिन्सन ओबामा एक अमेरिकी वकील, विश्वविद्यालय प्रशासक और लेखक हैं, जो 2009 से 2017 तक संयुक्त राज्य की पहली महिला थी. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति बराक ओबामा से शादी की, और वह पहली अफ्रीकी फर्स्ट लेडी थीं.
मिशेल ने कभी अपनी शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया. वो अमेरिका की तीन फर्स्ट लेडीज में से एक हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. मिशेल के अलावा हिलेरी क्लिंटन और लौरा बुश ही इसमें शामिल हैं.
मिशेल बच्चों में बढ़ते मोटापे और दुनियाभर के बच्चों के खानपान की आदतों से संबंधित अवेयरनेस फैलाती हैं. इसके लिए उन्होंने एक संस्था 'लेट्स मूव' की भी स्थापना की है, जो बच्चों को खेलने और पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाने के लिए प्रेरित करती है. इसके अलावा वो एजुकेशनल कैम्पेन को लेकर भी सक्रिय हैं.
दूसरे नेताओं या सिलेब्रिटीज की तरह मिशेल अपने भाषण किसी और से नहीं लिखवाती हैं. मिशेल अपने स्पीच खुद ही लिखती हैं.
मिशेल ओबामा को उनके हाइट के लिए एलेनॉर रूजसेवेल्ट से नवाजा जा चुका है. जो कि 5'11" है.
मिशेल का स्टाइल, उनकी अप्रोच, समस्याओं से जूझने का जज्बा, मदद के लिए आगे आने का स्वभाव उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.