पूरी सर्दी शरीर को हेल्दी रखेगी साग, कमजोर हड्डियों के लिए दवाई से नहीं है कम

Benefits of Eating Saag in Winter: सर्दियों में कई लोगों को खून की समस्या होने लगती है. वहीं साग में काफी मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करने में काफी मदद करता है. इसके अलावा साग में फोलिक एसिड भी पाया जाता है. 

नई दिल्ली: Benefits of Eating Saag in Winter: सर्दियों में बाजार में सब्जियों की काफी वैरायटी बढ़ जाती है. पालक, मेथी और बथुआ जैसी हरी साग शरीर को अंदर से गर्म रखने के साथ ही कई तरह से फायदा भी पहुंचाती हैं. चलिए जानते हैं सर्दियों में हरी साग खाने के फायदे 

 

1 /5

मजबूत हड्डियां: सर्दियों में धूप न आने की वजह से कई लोगों में विटामिन D की कमी होने लगती है. ऐसे में पालक, मेथी का साग खाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा यह कैल्शियम की कमी से होने वाले  हड्डियों में दर्द की समस्या को भी कम करता है. 

2 /5

हृदय रोग: पालक-मेथी जैसे हरे साग हमारे दिल की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. साग में काफी मात्रा में पोटेशियम होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करता है. इससे हमारा हार्ट हेल्दी रहता है और हृदय रोग का खतरा कम होता है. 

3 /5

खून की कमी: सर्दियों में कई लोगों को खून की समस्या होने लगती है. वहीं साग में काफी मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करने में काफी मदद करता है. इसके अलावा साग में फोलिक एसिड भी पाया जाता है, जो शरीर में रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद कर सकता है.  

4 /5

त्वचा और आंख: सर्दियों में कई लोगों को आंखों में सूखापन और जलन की समस्या होती है. ऐसे में साग में मौजूद विटामिन A आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकता है. वहीं सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर साग खा सकते हैं. 

5 /5

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.