बिना हीटिंग टूल्स की मदद से घुंघराले बालों के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल, घर पर ही तापसी पन्नू के इन लुक्स को करें रिक्रिएट

Hair Styles For Curly Hair: तापसी पन्नू अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर जानी जाती हैं. तापसी की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इन कर्ली हेयरस्टाइल लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं. 

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. तापसी न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि कमाल के फैंशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. तापसी पन्नू अक्सर अपने लुक्स और हेयरस्टाइल के साथ खूबसूरत एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. आप भी तापसी की तरह खूबसूरत लुक के लिए कर्ली बालों पर इन हेयरस्टाइल लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. 

 

1 /6

इंडियन आउटफिट के लिए आप कर्ली बालों में लो बन हेयरस्टाइल बना सकते हैं. इस हेयरस्टाइल में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.   

2 /6

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को 2 हिस्से में बांट लें. अब दोनों सेक्शन में फ्रेंच चोटी बनाएं और नीचे आते हुए लो बन बना लें.   

3 /6

कर्ली हेयर पर मैसी बन हेयरस्टाइल बेहद अच्छा लगता है. इस बन को बिना किसी हेयर टूल्स की मदद से आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.   

4 /6

कर्ली बालों पर लूज चोटी बना सकती हैं. इस हेयरस्टाइल को आप साड़ी और इंडियन सूट पर कैरी कर सकते हैं.   

5 /6

तापसी पन्नू की तरह आप भी खूबसूरत लुक के लिए लो पोनीटेल बना सकते हैं. 

6 /6

इन दिनों सेंटर पाटीशन काफी ट्रेंड में बना हुआ है. ऐसे में कर्ली हेयर वाली महिलाएं सेंटर पाटीशन बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं.